फैन ने पूछा सवाल तो Samantha Ruth Prabhu ने कुछ ऐसा दिया जवाब, जिसके बाद होने लगी तारीफ

नई दिल्ली: साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के लाखों चाहने वाले हैं। अपनी अदाकारी और खूबसूरती से समांथा फैंस के दिलों पर राज करती है। इन दिनों ये अदाकार अपनी आने वाली फिल्म शाकुंतलम (Shaakuntalam) के प्रमोशन में बिजी हैं।

Photo Credit @ samantharuthprabhuoffl Instagram

हाल ही में सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस ने अपने एक फैंस के सवाल का जवाब दिया था लेकिन सामंथा ये कहां जानती थी कि उनका ये जवाब उन्हें ख़बरों में ले आएगा। दरअसल समांथा से ट्विटर पर उनके एक फैन ने पर्सनल रिक्वेस्ट की थी।

बता दें, कि फैन ने ट्विटर पर सामंथा को टैग करके एक वीडियो पोस्ट किया था जिसके कैप्शन में लिखा था, ‘मुझे पता है कि मैं यह कहने के लायक नहीं हूं, लेकिन कृपया, सामंथा, किसी को डेट करें। इस ट्वीट के साथ फैन ने एक दिल और एक इमोजी भी पोस्ट किया था। इसके जवाब में सामंथा ने कुछ ऐसा लिख डाला जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सामंथा ने अपने जवाब में लिखा, ”कौन मुझे तुम्हारी तरह प्यार करेगा?” समांथा के इस जवाब ने फैन का दिल जीत लिया है। उनका ये जवाब लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और दूसरे यूजर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version