Farah Khan: “होली छपरियों का त्योहार” फराह ख़ान के इस बयान पर भड़के लोग, कहा फराह को माँगनी चाहिए माफ़ी

आज की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में दिए गए एक बयान को लेकर वह आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। हाल ही में शो के एक एपिसोड में फराह खान ने होली को ‘छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार’ बता दिया।

Bollywood News: आज की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में दिए गए एक बयान को लेकर वह आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। हाल ही में शो के एक एपिसोड में फराह खान ने होली को ‘छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार’ बता दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। इस विवादित टिप्पणी का वीडियो वायरल होते ही फराह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और उन्हें माफी मांगने की सलाह दी जाने लगी।

क्या कहा फराह ख़ान ने

हाल ही में चल रियालिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के हालिया एपिसोड में शो की होस्ट फराह खान, प्रतिभागी गौरव खन्ना के साथ बातचीत कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने कैमरे की ओर मुड़ते हुए कहा, “छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार होता है होली।” उनकी इस बात पर दर्शकों में गुस्सा आ गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने फराह खान को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर होने लगी ट्रोल

अपने इस बयान को लेकर वो काफी ट्रोल होने लगी और लोगों ने उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी। कमाल आर खान ने एक्स पर लिखा, “फराह खान ने उन लोगों को ‘छपरी’ कहा, जो होली मनाते हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “तो क्या शाहरुख खान भी छपरी हैं? क्योंकि वह भी हर साल अपने बंगले पर होली मनाते हैं।” बता दे, कुछ यूजर्स ने फराह खान की इस टिप्पणी पर कार्यवाई की मांग भी कर डाली।

ये भी पढ़ें:-Technology: जानिये क्या है VoRN टेक्नोलॉजी? और भारत में किस कंपनी ने करी इसकी शुरुवात

समर्थन में भी आये कुछ लोग

इस मामले में कुछ लोगों ने फराह खान का बचाव भी किया। एक यूजर ने लिखा, “फराह ने यह नहीं कहा कि होली खेलने वाले सभी लोग छपरी हैं, बल्कि उन्होंने यह बताया कि कुछ लोग इस त्योहार पर उपद्रव मचाते हैं।”अब तक फराह खान ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के जज रणवीर बरार और विकास खन्ना भी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

Exit mobile version