नई दिल्ली: Bollywood के बड़े अवॉर्ड शो 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 का शानदार तरीके से समापन हुआ। स्टार्स से सजी रात की शुरुआत अनिल कपूर, जाहन्वी कपूर, आलिया भट्ट, नोरा फतेही, रेखा और विक्की कौशल के साथ और भी कई सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर स्टाइल में वॉक करते हुए की।
इस साल के फिल्मफेयर को सलमान खान ने होस्ट किया तो वहीं मनीष पॉल और आयुष्मान खुराना उनका साथ देते हुए नज़र आए। इस साल का फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर कैटेगरी में राजकुमार राव ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।
Congratulations!
The Filmfare Award for Best Actor in a Leading Role (Female) goes to #AliaBhatt for #GangubaiKathiawadi at the 68th #HyundaiFilmfareAwards 2023 with #MaharashtraTourism. pic.twitter.com/RdstVHAgI4
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड गंगूबाई काठियावाड़ी और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड संजय लीला भंसाली ने अपने नाम किया। अरिजीत सिंह को ब्रह्मास्त्र फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग केसरिया के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला। इतना ही नहीं इस फिल्म को VFX के लिए भी अवॉर्ड दिया गया।
Congratulations!
The Filmfare Award for Best Director goes to #SanjayLeelaBhansali for #GangubaiKathiawadi at the 68th #HyundaiFilmfareAwards 2023 with #MaharashtraTourism. pic.twitter.com/cLxHKhUKTd
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
इस साल के फिल्म फेयर में संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी छाई रही। इस फिल्म के अलावा राजकुमार राव की बधाई दो का भी खूब बोलबाला रहा। इस फिल्मफेयर में सबसे खास पल वो रहा जब अभिनेता प्रेम चोपड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
यहां देखें अवॉर्ड शो की पूरी लिस्ट
बेस्ट स्क्रीनप्ले – अक्षत घिल्डियाल, सुमन अधिकारी और हर्षवर्धन कुलकर्णी, बधाई दो।
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर – जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल, वध।
बेस्ट प्लेबैक सिंगर, मेल – अरिजीत सिंह ब्रह्मास्त्र सॉन्ग केसरिया
बेस्ट प्लेबैक सिंगर, फीमेल – कविता सेठ, जुग जुग जियो सॉन्ग रंगिसारी
बेस्ट कोरियोग्राफी – गंगूबाई काठियावाड़ी की धोलिदा के लिए कृति महेश
बेस्ट डेब्यू, फीमेल – एंड्रिया केविचुसा, अनेक
बेस्ट डेब्यू, मेल – अंकुश गेदम, झुंड