Debut films of Bollywood superstars and their early acting careers : बॉलीवुड में हर बड़े एक्टर की पहली फिल्म उनके करियर की नींव होती है। भले ही वो फिल्म सुपरहिट हो या फ्लॉप, लेकिन उस एक्टर और उसके फैन्स के लिए वो हमेशा खास रहती है। यही वजह है कि उन फिल्मों के पोस्टर और किरदार आज भी लोगों की यादों में जिंदा हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड के कुछ नामी सितारों की पहली फिल्मों के बारे में।
राजेश खन्ना, आखिरी खत (1966)
राजेश खन्ना की डेब्यू फिल्म ‘आखिरी खत’ एक इमोशनल ड्रामा थी। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस और एक छोटा बच्चा था। इस फिल्म ने उन्हें दर्शकों से जोड़ा और उनके करियर की शुरुआत की।
अमिताभ बच्चन, सात हिंदुस्तानी (1969)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘सात हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में उन्होंने एक क्रांतिकारी का रोल निभाया था और यही से उनकी एक्टिंग की असली यात्रा शुरू हुई।
धर्मेंद्र, दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960)
धर्मेंद्र की पहली फिल्म एक रोमांटिक कहानी थी। उस समय वो एक्शन नहीं, बल्कि रोमांटिक हीरो के रूप में पहचाने जाते थे।
सलमान खान,बीवी हो तो ऐसी (1988)
सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत इस फिल्म से सपोर्टिंग रोल में की थी। लेकिन बतौर हीरो उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ से पहचान बनाई।
आमिर खान, कयामत से कयामत तक (1988)
इस फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल निभाया और लोगों के दिलों में जगह बना ली। वो खुद पोस्टर लेकर ऑटो पर चिपकाने निकले थे।
शाहरुख खान, दीवाना (1992)
शाहरुख की पहली फिल्म ‘दीवाना’ थी, जिसमें उन्होंने शानदार काम किया। फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती भी थे। इसी फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया।
सैफ अली खान,परंपरा (1993)
सैफ ने ‘परंपरा’ से शुरुआत की थी। इस फैमिली ड्रामा फिल्म में वो कई बड़े स्टार्स के साथ नजर आए थे, जिनमें आमिर खान भी शामिल थे।
अक्षय कुमार,आज (1987)
अक्षय ने फिल्म ‘आज’ में एक छोटे से कराटे कोच का रोल निभाया था। रोल छोटा था, इसलिए उन्हें पोस्टर में जगह नहीं मिली थी।
इरफान खान, सलाम बॉम्बे (1988)
इरफान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे रोल से की थी। बाद में उन्होंने ‘हासिल’ और ‘मकबूल’ जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई।
रणबीर कपूर,सांवरिया (2007)
रणबीर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ थी, जिसमें वो सोनम कपूर के साथ नज़र आए थे। भले ही फिल्म ज्यादा नहीं चली, लेकिन उनकी एक्टिंग को सराहा गया।