‘बिश्नोई समाज से माफ़ी मांगे सलमान तभी बचेगी जान’ सुर-सम्राट अनूप जलोटा की सलाह

Anup Jalota : भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सलमान खान को लेकर रिएक्ट किया है, उन्होंने कहा कि सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी मांग लेना चाहिए।

Anup Jalota

Anup Jalota : इन दिनों बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें लगातार लॉरेंस के नाम पर धमकियों  मिल रही है, यहां तक कि उनके घर के बाहर फायरिंग भी करवाई गई थी। हाल ही में उनके करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बिश्नोई गैंग का कहना है कि सलमान खान ने काला हिरण का शिकार किया था, इसलिए उन्हें बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए।

हालांकि, सलमान के पिता सलीम खान ने इस मांग को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब सलमान ने कोई जानवर मारा ही नहीं, तो माफी की बात कहां से आती है? माफी मांगने का मतलब होगा कि सलमान अपनी गलती को कबूल कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।

अनूप जलोटा का बयान

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने इस मुद्दे पर  बात करते हुए कहा कि  कि सलमान ने काला हिरण का शिकार किया है या नहीं, इसे अब भुला देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि  कि सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। जलोटा का मानना है कि यह अब ईगो को बात नहीं है।

 यह भी पढ़े : करवा चौथ पर Katrina Kaif की खूबसूरत तस्वीरें हुई वायरल, पिंक कलर की साड़ी में बिखेरा जलवा

फिलहाल, सलमान खान बिग बॉस 18 होस्ट कर रहे हैं, जिसे दो हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि अनूप जलोटा ने भी बिग बॉस के 12वें सीजन में हिस्सा लिया था, जहां वे काफी सुर्खियों में रहे थे।

Exit mobile version