OTT प्लेटफॉर्म पर हुआ Freedom at midnight का डेब्यू, जानें कहां और कब देखें , भारत के विभाजन पर बनी सीरीज की कहानी

freedom at midnight :15 नवंबर को सोनी लाइव पर फ्रीडम एट मिडनाइट' सीरीज रिलीज होने जा रहिया है। यह सीरीज तिहास और राजनीतिक ड्रामा के शौकीनों के लिए बेहद खास साबित हो सकती है। इसकी कहानी भारतीय स्वतंत्रता के अंतिम दिनों के विभाजन पर आधारित है।

freedom at midnight

Freedom at midnight: फ्रीडम एट मिडनाइट’ 15 नवंबर को सोनी लाइव पर ‘की रिलीज होने जा रही है। यह सीरीज  दर्शकों को एक ऐतिहासिक सफर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसने भारतीय स्वतंत्रता के अंतिम दिनों के विभाजन के दर्दनाक दिखाया गया था।  इसी सीरीज मे महात्मा गांधी सरदार वल्लभभाई पटेल से मुहम्मद अली जिन्ना के साथ आखिरी कोशिश करने  और विभाजन को रोकने की कोशिश करते नजर आते हैं।

कहां और कब देखें  यह सीरीज

Freedom at midnight 15 नवंबर को सोनी लाइव पर ‘की रिलीज होने जा रही है। यह सीरीज़ भारतीय इतिहास और राजनीतिक ड्रामा के शौकीनों के लिए बेहद खास साबित हो सकती है, जिसमें 1947 की स्वतंत्रता से पहले के उथल-पुथल भरे आखिरी दिनों को विस्तार से दिखाया गया है।

जाने  ऐतिहासिक सीरीज के बारे में

इस सीरीज को Emmay Entertainment द्वारा बनाया गया है और मोनिशा आडवाणी ने मधु भोजवानी के साथ मिल कर इस सीरीज को बनाया है।  बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने इस सीरीज मे काम किया है।   आडवाणी, जो ‘कल हो ना हो’ के लिए जाने जाते हैं, ने हाल ही में जॉन अब्राहम और शर्वरी अभिनीत ‘वेद’ को भी डायरेक्ट किया था।
यह सीरीज़ लैरी कॉलिन्स और डोमिनिक लैपियर की फेमस बुक पुस्तक ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ पर बनी है, जिसमें भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष और विभाजन की कहानी को गहराई से बताया गया है।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 : बिग बॉस हाउस में हुआ हंगामा, रजत दलाल ने दी अविनाश को धमकी, श्रुतिका ने उड़ाया विवियन का मजाक

कलाकारों की टीम

Freedom at midnight सीरीज में  चिराग वोहरा (महात्मा गांधी), सिद्धांत गुप्ता (जवाहरलाल नेहरू) और राजेंद्र चावला (सरदार वल्लभभाई पटेल) जैसे फेमस ऐक्टर शामिल हैं। इसके अलावा, इरा दुबे (फातिमा जिन्ना), आरिफ जकारिया (मुहम्मद अली जिन्ना), मलिष्का मेंडोंसा (सरोजिनी नायडू), और राजेश कुमार (लियाकत अली खान) भी लीड रोल  में दिखेंगे। कॉर्डेलिया बुजेजा लेडी एडविना माउंटबेटन, केसी शंकर वी.पी. मेनन,एलिस्टेयर फिनले अर्चिबाल्ड वेवेल, ल्यूक मैकगिबनी लॉर्ड माउंटबेटन,  एंड्रयू कुलम क्लेमेंट एटली, और रिचर्ड टेवरसन सिरिल रैडक्लिफ के रूप में दिखेंगे।

ट्रेलर की लाइन , “वो इतिहास जो आप नहीं जानते, वो इतिहास जो आपको जानना चाहिए”, इस सीरीज की गहराई और उसके उद्देश्य को दिखती  है।

Exit mobile version