नई दिल्ली: सूर्यवंश एक आग है, इसमें दोस्तों के लिए जितनी ज्योति है, दुश्मनों के लिए उतनी ही ज्वाला। ये डायलॉग सुनकर आप समझ ही गए होंगे की हम अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मशहूर फिल्म सूर्यवंशम (Sooryavansham) की बात कर रहे है।
इस फिल्म को आपने टीवी पर कई बार देखा होगा। हम में से शायद ही कोई ऐसा बचा होगा जिसने अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को नहीं देखा होगा। टीवी पर इस फिल्म को अब तक इतनी बार दिखाया जा चुका है कि लोगों को इस फिल्म के डायलॉग तक याद हो गए हैं।
सूर्यवंशम सालों से टीवी चैनल पर लगभग हर दिन दिखाई जाती है। इस फिल्म को देख-देख कर लोग अब पक चुके हैं। टीवी पर बार-बार दिखाए जाने से तंग आकर एक शख्स ने तो चैनल को चिट्ठी तक लिख डाली है।
आपको बता दें, इस फिल्म के टेलीकास्ट को लेकर शख्स ने चैनल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि “हम लोगों ने सूर्यवंशम की पूरी कहानी जान ली है। हीरा ठाकुर के बारे में भी सारी जानकारी मिल गई है। अब कब तक इस फिल्म का प्रसारण चैनल पर होता रहेगा ?
सोशल मीडिया पर ये चिट्ठी काफी वायरल हो रही है। इस फिल्म को बार-बार दिखाए जाने से तंग आकर शख्स ने चैनल को चिट्ठी लिखते हुए कहा है, आपके चैनल को सूर्यवंशम फीचर फिल्म के प्रसारण का ठेका मिला है। आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठाकुर और उनके परिवार अच्छे से जान गए हैं। हम लोगों को सूर्यवंशम नामक फिल्म की एक्स्ट्रा इनिंग देख-देख कर उसकी पूरी कहानी याद हो चुकी है।
इतना ही नहीं फिल्म के बार-बार प्रसारण से परेशान होकर शख्स ने सवाल करते हुए पूछा है कि “आपका चैनल कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण कर चुका है? भविष्य में कितनी बार और इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा? अगर हमारी मानसिक स्थिति पर इसका विपरीत असर पड़ता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ? कृप्या सूचना देने का कष्ट करें।
आपको बता दें 21 मई साल 1999 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। अमिताभ बच्चन, रचना बनर्जी, मुकेश ऋषि, सौंदर्या, अनुपम खेर और कादर खान इस फिल्म में अभिनय करते हुए नज़र आए थे।