Game Changer Advance Booking : राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यह पैन इंडिया फिल्म, जो 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है, बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने की फुल तैयारी में है। ‘RRR’ की शानदार सफलता के बाद, राम चरण की यह अगली फिल्म दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक ‘गेम चेंजर’ ने एडवांस बुकिंग के जरिए 9.18 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
बुधवार सुबह तक प्री-सेल्स से फिल्म ने 1.10 करोड़ रुपए कमाए थे। लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग 13.87 करोड़ रुपए के पार पहुंच चुकी है, जिसमें 4 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है।
‘गेम चेंजर’ की एडवांस बुकिंग में धमाल
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘गेम चेंजर’ ने अब तक भारत में 10,858 शो के लिए 4 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री से 13.87 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। फिल्म ने आंध्र प्रदेश में 7.52 करोड़ और तेलंगाना में 3.3 करोड़ की कमाई की। इसके अलावा, तमिलनाडु में 59.01 लाख, कर्नाटक में 1.06 करोड़ और केरल में 2.6 लाख रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दर्ज किया।
शंकर की पिछली फिल्म ‘इंडियन 2’ ने 10.98 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी, जबकि राम चरण और चिरंजीवी की फिल्म ‘आचार्य’ ने 15.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। ‘गेम चेंजर’ को बढ़ी हुई टिकट दरों और आंध्र प्रदेश में रात 1 बजे तथा तेलंगाना में सुबह 4 बजे से विशेष शो की अनुमति का फायदा मिला है। मेकर्स ने फिल्म के हिंदी डब वर्जन को 2000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज करने की योजना बनाई है। राम चरण की ‘गेम चेंजर’ को हिंदी में सोनू सूद की ‘फतेह’ से टक्कर मिलने वाली है, जो उसी दिन रिलीज हो रही है।
राम चरण की फिल्मी यात्रा
साउथ सुपरस्टार राम चरण की आखिरी सोलो फिल्म ‘विनय विद्या राम’ 2019 में रिलीज हुई थी, जिसे बोयापति श्रीनु ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। इससे पहले, 2018 में रिलीज हुई ‘रंगस्थलम’ ने दुनिया भर में 220 करोड़ रुपये की कमाई कर ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया। यह राम चरण की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म है।
यह भी पढ़ें : मिलिए इस लेडी डाकू से, जो जिंदा लोगों की निकाल लेती थी आंख, ‘बेहमई पार्ट टू’ को अंजाम….
वहीं, एसएस राजामौली की बहुचर्चित फिल्म ‘आरआरआर’, जिसमें जूनियर एनटीआर भी प्रमुख भूमिका में थे, ने दुनिया भर में 1230 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया और ग्लोबल हिट साबित हुई। अब ‘गेम चेंजर’ से राम चरण को अपनी इस सफलता को और ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है।