Gustakh Ishq: फातिमा और विजय का जबरदस्त रोमांस ‘उल जलूल इश्क’ फिल्म का नाम बदलकर पोस्टर हुआ जारी

विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म का नाम अब 'गुस्ताख इश्क' हो गया है। मनीष मल्होत्रा की इस फिल्म में गुलजार और विशाल भारद्वाज का म्यूजिक है और निर्देशन कर रहे हैं विभु पुरी।

Gustakh Ishq: विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की आने वाली रोमांटिक फिल्म ‘उल जलूल इश्क’ का नाम अब बदल दिया गया है। इस फिल्म को मशहूर फैशन डिजाइनर और फिल्म निर्माता मनीष मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है। अब इसका नया नाम ‘गुस्ताख इश्क’ रखा गया है। खुद मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी साझा की और फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया।

पोस्टर में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

फिल्म के पोस्टर में विजय और फातिमा एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। पोस्टर को देखकर दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लग रही है। सोशल मीडिया पर फैंस को नया टाइटल भी काफी पसंद आ रहा है। लोगों ने पोस्टर पर दिल खोलकर प्यार जताया है।

फिल्म की कहानी और डायरेक्शन

इस फिल्म का निर्देशन विभु पुरी कर रहे हैं, जो इससे पहले फिल्म ‘हवाईजादा’ बना चुके हैं। फिल्म की कहानी प्यार की उलझनों, बेवकूफियों और सच्ची भावनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। मनीष मल्होत्रा के स्टेज 5 प्रोडक्शन के तहत यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले ‘बन टिक्की’ और ‘ट्रेन फ्रॉम छपरौला’ का भी एलान हो चुका है।

मनीष मल्होत्रा का फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट

मनीष मल्होत्रा ने फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा था, “बेवकूफियां, नादान गलतियां, बड़ी भूल है इश्क… सच कहूं तो उल जलूल है इश्क।” उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बैनर स्टेज 5 के तीसरे प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग 9 जनवरी से शुरू हो गई है और इसमें शानदार कलाकार जैसे नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और फातिमा सना शेख नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:- Health Tips for Summer: गर्मी में भिंडी, खीरा और टमाटर खाते समय बरतें ये सावधानियां, नहीं तो सेहत बिगड़ सकती है

म्यूजिक की टीम भी खास

इस फिल्म के गानों पर भी दर्शकों की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि इसमें संगीत की दुनिया के दो दिग्गज गुलजार और विशाल भारद्वाज फिर से एक साथ आ रहे हैं। ये जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट म्यूजिक दे चुकी है, और अब ‘गुस्ताख इश्क’ के लिए भी कमाल का म्यूजिक आने की उम्मीद है।

Exit mobile version