Halloween Party 2022: कैटरीना कैफ के हुलिए को देख पति विक्की कौशल ने किया हैरान करने वाला कमेंट

बॉलीवुड की एक फेमस हैलोवीन पार्टी हैं, जिसकी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.दिवाली पार्टी के बाद ही अब बी-टाउन में हैलोवीन पार्टीज का सिलसिला शुरू हो गया है। ये पार्टी मुंबई के फेमस सितारे ओरहान अवत्रामणि ने दी हैं. इस पार्टी में यूं तो आर्यन खान,अहान शेट्टी, नव्या नवेली नंदा, शनाया कपूर जैसे कई स्टारकिड्स नजर आए,

कैटरीना का डीसी कॉमिक्स की करेक्टर Harley Quinn का अवतार

लेकिन कैटरीना कैफ ने लाइमलाइट बटोरने का काम किया.इस पार्टी के दौरान कटरीना का लुक बेहद ट्रेंड कर रहा हैं। कैटरीना ने डीसी कॉमिक्स की करेक्टर Harley Quinn का अवतार धारण किया है. ये फोटो कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इन तस्वीरों पर विकी कौशल यानि उनके पति ने भी कमेंट किया है. विकी कौशल ने कैटरीना की फोटो में कमेंट कर खत्म, टाटा, बॉय-बॉय लिखा है.

इस पार्टी में कटरीना अपने पति विक्की के साथ नहीं बल्कि सिद्धांत और ईशान के साथ गयी

लेकिन इस पार्टी में कटरीना अपने पति विक्की के साथ नहीं बल्कि सिद्धांत और ईशान के साथ गयी थी क्योकि कैटरीना की नई फिल्म 4 नवंबर को आने वाली हैं
इस फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं.

Exit mobile version