नई दिल्ली: स्टार प्लस (Star Plus) पर प्रसारित होने वाले शो शाका लाका बूम-बूम (Shaka Laka Boom Boom) और बॉलीवुड फिल्म कोई मिल गया में अभिनय कर छा जाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) तो आप लोगों को याद ही होगी।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CkcfjsyD4dN/?utm_source=ig_web_copy_link
वक्त गुजरने के साथ कब ये चाइल्ड एक्ट्रेस बड़ी हो गई पता ही नहीं चला। साउथ की कई बड़ी फिल्मों में अभिनय करने के बाद अब इस एक्ट्रेस ने सात फेरो में बंधने का फैसला लिया है। जी हां जल्द ही हंसिका मोटवानी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, हंसिका आने वाले दिसंबर में बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया (Sohail Kathuria) से शादी करने वाली हैं ! उनकी शादी के प्री-फंक्शन्स अगले हफ्ते से शुरू होने वाले हैं। शादी की ख़बरों को लेकर ही अब एक नया अपडेट सामने आया है।

अपडेट के मुताबिक, एक्ट्रेस शादी करने से पहले माता की चौकी का आयोजन करने जा रही हैं। इस पर उन्होंने अभी से काम करना भी शुरू कर दिया है। ख़बर ये भी है कि शादी की तैयारियों की शुरुआत माता की चौकी से होगी।

आपको बता दें, हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया 4 दिसंबर 2022 को जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता किले में शादी करने वाले हैं।

इससे पहले हंसिका मोटवानी ने अपनी सगाई की ख़बर देकर सभी को चौंका दिया था। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात को शेयर किया था। पोस्ट में सोहेल हंसिका को एफिल टॉवर (Eiffel Tower) के नीचे प्रपोज करते हुए नज़र आ रहे थे।