Hera-Pheri 3 Controversy: एक ऐसी फिल्म जिसका नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है – हेरा फेरी 3 – अब खुद विवादों की भेंट चढ़ चुकी है। और हैरानी की बात ये है कि फिल्म के सबसे मजेदार और प्यारे किरदार “बाबू भइया” यानी परेश रावल ने प्रोजेक्ट से अचानक किनारा कर लिया है। ये भी कोई मामूली विदाई नहीं, बल्कि इस पर अभिनेता अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने ₹25 करोड़ का लीगल नोटिस भेज दिया है। जहां सोशल मीडिया पर फैंस ‘नो परेश, नो हेरा फेरी’ ट्रेंड कर रहे हैं, वहीं फिल्म का भविष्य अधर में लटक गया है। आइए समझते हैं आखिर ये ड्रामा शुरू कहां से हुआ।
ना कोई झगड़ा, ना कोई नाराज़गी
18 मई 2025 को परेश रावल ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट कर सबको चौंका दिया। उन्होंने लिखा, “मेरे फिल्म छोड़ने की वजह कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं है। मैं निर्देशक प्रियदर्शन का सम्मान करता हूं।” इससे पहले अफवाह थी कि परेश रावल निर्देशक या स्क्रिप्ट से असहमत थे, जिसकी पुष्टि अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी की थी।
लेकिन परेश रावल ने इन अटकलों पर पानी फेरते हुए ये भी कहा कि “कभी न कभी फिर हो सकता है, अभी दिल नहीं था।” अब भाई, जब दिल नहीं था तो ₹25 करोड़ का नोटिस कैसे आ गया?
25 करोड़ का ‘राजू-गिरी’ नोटिस
20 मई को अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी Cape of Good Films ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेज दिया, जिसमें 25 करोड़ के नुकसान का दावा किया गया। कहा गया कि परेश रावल ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और शूटिंग शुरू करने के बाद अचानक फिल्म छोड़ दी, जिससे भारी नुकसान हुआ।
निर्देशक प्रियदर्शन ने भी अक्षय के कदम को सही ठहराया: “मैं तो सिर्फ डायरेक्टर हूं, पैसा तो अक्षय का लगा है। परेश ने मुझसे तो कुछ कहा भी नहीं।”
श्याम भी हुए सन्न, फैंस का फूटा गुस्सा
सुनील शेट्टी ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा: “पहले मुझे मैसेज करने का मन हुआ, फिर सोचा मिलकर बात करूं। अक्षय भी कुछ नहीं समझ पा रहा।” उन्होंने कहा कि बाबू भइया, राजू और श्याम की केमिस्ट्री ही फिल्म की जान थी।
सोशल मीडिया पर फैंस ने खुलकर नाराज़गी दिखाई। #NoPareshNoHeraPheri ट्रेंड करने लगा। कुछ ने तो इसे प्रमोशनल स्टंट भी बताया, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई पुष्टि नहीं है।
हेरा फेरी का भविष्य अधर में
परेश रावल की चुप्पी, लीगल नोटिस, और फिल्म की शूटिंग रुकने से स्थिति बेहद असमंजसपूर्ण है। परेश पहले भी Oh My God 2 और बिल्लू जैसी फिल्मों से अलग हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला बड़ा है।
तो क्या ‘Hera-Pheri 3’ अब बिना बाबू भइया के होगी? या फिर “अबे साले!” कहकर वो वापस लौटेंगे?
फिलहाल, सवाल भी अधूरे हैं और जवाब भी।