Bollywood news:शाहरुख, सलमान,आमिर,अक्षय और अजय इंडस्ट्री के टॉप सितारे जानिए इनकी पहली फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई

90 के दशक के पांच सुपरस्टार्स की पहली फिल्मों में सलमान खान की 'मैंने प्यार किया' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही। बाकी सितारों की डेब्यू फिल्में भी हिट या एवरेज रहीं।

Bollywood Debut, Box Office Collection

Highest earning debut film of Bollywood superstars:बॉलीवुड में 90 के दशक में कई दमदार कलाकारों ने कदम रखा, लेकिन आज भी जो पांच नाम सबसे आगे गिने जाते हैं, वो हैं। शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन। ये सभी अपनी पहली फिल्म से ही लोगों के दिलों में बस गए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि इन पांचों में से किसकी पहली फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की थी? आइए जानते हैं।

अक्षय कुमार,फिल्म: सौगंध (1991)

अक्षय कुमार, जिन्हें आज ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से जाना जाता है, ने साल 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से हीरो के तौर पर शुरुआत की थी। यह फिल्म औसत रही थी। करीब 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 2.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
आमिर खान, फिल्म: कयामत से कयामत तक (1988)

आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से की थी। रोमांटिक कहानी वाली इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया था। सिर्फ 1 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.20 करोड़ रुपये की कमाई की और हिट साबित हुई।

अजय देवगन, फिल्म: फूल और कांटे (1991)

अजय देवगन ने एक्शन से भरपूर फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बतौर हीरो 1991 में शुरुआत की थी। बाइक पर दो तरफ खड़े होकर एंट्री मारने वाला उनका सीन आज भी याद किया जाता है। फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये के बजट में बनकर 6.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी और सुपरहिट रही।

शाहरुख खान,फिल्म: दीवाना (1992)

शाहरुख खान ने फिल्मों में कदम रखा 1992 में आई ‘दीवाना’ के जरिए। इसमें वो ऋषि कपूर और दिव्या भारती के साथ नजर आए थे। यह फिल्म 4 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने 7.20 करोड़ रुपये कमाए थे। शाहरुख की यह डेब्यू फिल्म हिट रही थी।

सलमान खान,फिल्म: मैंने प्यार किया (1989)

सलमान खान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ 1989 में आई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। रोमांटिक स्टोरी, म्यूजिक और सलमान की मासूमियत ने फिल्म को बड़ी सफलता दिलाई। 4 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 14 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की।

इन पांचों सितारों की पहली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ ने की थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और सलमान को रातों-रात स्टार बना दिया था।

Exit mobile version