ये रिश्ता क्या कहलाता है ‘ से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री हिना खान यानि आपकी अक्षरा टेलीविज़न इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं। वे न केवल अपनी एक्टिंग के जरिये लोगो को अपना दीवाना बनाती है बल्कि अपने ग्लैमरस अंदाज और फिटनेस को लेकर भी खूब सुर्खिया बटोरती हैं। हाल ही में हिना खान नवमी के दिन माँ दुर्गा के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुँची। उन्होंने माँ के दरबार में पहुँच कर वहाँ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। एक्ट्रेस ने अपने 4 अक्टूबर 2022 को इंस्टाग्राम पर भी ये तस्वीरें शेयर कीं। जहाँ कुछ लोगों को उनका ट्रेडिशनल लुक पसंद आ रहा है, वहीं कुछ मुस्लिम यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उन्हें माँ के दरबार में हाजिरी लगाने पर ट्रोल कर रहे हैं।

हिना पर यूजर्स भड़के
ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, “शर्म तो आ नहीं रही होगी आपको। बेशर्म एक्ट्रेस मेरी इतनी फेवरेट थी आप।”इसके अलावा इजहार अंसारी नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि बिग बॉस की सना को देखो और इनको देखो। अल्लाह इनको हिदायत दे, खैर। इसके बाद नावेद खान लिखते है, “इन पर फतवा लगाना जरूरी है।” आगे समीर अजीज भी हिना पर भड़कते हुए लिखता है, “कम से कम अल्लाह के खौफ से डरो।”

हिना ये सब मत करो
इसके अलावा खातिजा मलिक ने लिखा, ‘‘यार कैसी मुस्लिम हैं आप। हमारा रब हमें इस बात की इजाजत नहीं देता यार। आप एक मुस्लिम हो।” एक और यूजर ने लिखा, “हिना ये सब मत करो। अपने पिता के लिए मगफिरा का जरिया बनो। उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है। अगर आप ऐसी चीजों में शामिल होंगी, तो आप ये सब नहीं कर पाएँगी।”हिना खान के फोटो शेयर करते ही मुस्लिम यूजर्स उन्हें इस्लाम की दुहाई देने लगे।

नाम बदल कर कोई हिंदू नाम रख
एक अन्य यूजर ने कहा, “यदि आप मानती हैं कि आप मुस्लिम हैं तो आप गलत हैं। आप मुस्लिम होती तो ऐसा नहीं करती। अपना नाम बदल कर कोई हिंदू नाम रख लें ओके।”आगे खान उजेर ने लिखा, “तुम पर शर्म आती है…तुम ऐसा कैसे कर सकती हो… यह गलत है… पता होते हुए हुए भी काफिरों के त्योहारों में जा रही तू… तेरी हिम्मत कैसे हुई… गणपति में भी तुमने पैर पर माथा टेका था। समझ वगैरा है कि नहीं सिर्फ अल्लाह के सामने सिर झुकाओ, अल्लाह हिदायत दे।”