कैंसर से लड़ रही Hina khan को सता रही पापा की कमी, इमोशनल पोस्ट हो रहा Viral

Hina khan Latest News: कैंसर से अपनी जंग के दौरान हिना खान अपने पिता को बेहद मिस कर रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिए से अपने पिता के प्रति भावनाएं व्यक्त की हैं...

Hina khan News :  टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं और कीमोथेरेपी के कठिन और दर्दनाक दर्द झेल रही हैं। अपनी हिम्मत के साथ हिना मौत से यह लड़ाई लड़ रही है. हिना के लिए यह सफर बेहद चुनौतीपूर्ण है और कभी-कभी उनकी ताकत भी कमजोर पड़ने लगती है, खासकर जब वह खुद को अकेला महसूस करती हैं। हाल ही में हिना ने अपने फैंस के साथ शेयर किया कि इस कठिन समय में वह किसकी सबसे ज्यादा कमी महसूस कर रही हैं।

पापा की याद में इमोशनल हुईं Hina Khan

कैंसर से अपनी जंग के दौरान हिना खान अपने पिता को बेहद मिस कर रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिए से अपने पिता के प्रति भावनाएं व्यक्त की हैं। हिना ने एक फोटो शेयर की, जिसमें एक बच्ची अपने पिता के साथ दिख रही है, और लिखा है, “जिंदगी ने जो सबसे मुश्किल पाठ सिखाया है, वह है आपकी कमी। आपकी याद आती है, और मेरी आंखों से आंसू बहने लगते हैं।” हिना ने इस फोटो पर “Unfinished 2022” भी लिखा, जो उनके पिता के निधन की याद दिलाता है, जो साल 2022 में हुआ था।

हाल ही में हिना खान अपने करीबी दोस्त शहीर शेख की फिल्म दो पत्ती की स्क्रीनिंग में नजर आईं। 24 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित इस इवेंट में हिना खान ने शिरकत की, जहां शहीर शेख ने गर्मजोशी से उन्हें गले लगाकर स्वागत किया। इसके बाद दोनों ने फोटोग्राफर्स के सामने पोज भी दिए। सोशल मीडिया पर इस इवेंट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें हिना और शहीर की दोस्ती की प्रशंसा हो रही है। कार्यक्रम से जाते हुए हिना ने पैप्स से निवेदन किया कि वे उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें।

ये भी पढ़ें : त्योहारों में ‘आत्मनिर्भर भारत’ को मिली नई उड़ान, 115वें Mann Ki Baat में PM मोदी ने दिया खास संदेश

Exit mobile version