दुआ में याद रखिएगा…’ कैंसर से जंग के बीच खास दोस्त से मिलने पहुंची Hina Khan, फैंस से कही परेशान करने वाली बात

टीवी की मशहूर अदाकारा हिना खान, जो इस समय मुंबई में कैंसर का इलाज करवा रही हैं, अपने खास दोस्त शहीर शेख की फिल्म दो पट्टी की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। अपनी कार में बैठने से पहले, उन्होंने फोटोग्राफर्स की ओर हाथ जोड़कर कहा, "दुआ में याद रखना," जो दिल छू लेने वाला पल था।

Hina Khan

Hina Khan on Do Patti Screening: टीवी की मशहूर अदाकारा हिना खान, जो इन दिनों मुंबई में कैंसर का इलाज करवा रही हैं, अपने खास दोस्त शहीर शेख की डेब्यू फिल्म दो पट्टी की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। सफेद फुल-स्लीव्स टी-शर्ट और ग्रे पैंट में सजी हिना का यह अंदाज़ बेहद सादगी भरा था। हिना ने स्क्रीनिंग के दौरान शहीर को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं और अपनी कार में बैठने से पहले फोटोग्राफर्स की ओर हाथ जोड़ते हुए कहा, “दुआ में याद रखना।” शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म काजोल और कृति सेनन जैसे सितारों के साथ 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है।

Hina Khan और शहीर की दोस्ती लंबे समय से है। दोनों ने म्यूजिक वीडियो बारिश बन जाना में साथ काम किया था, जिसमें उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था। हाल ही में, हिना ने शहीर की फिल्म के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी खुशी जताई। उन्होंने लिखा, “ओएमजी! ट्रेलर आ गया है और ये कमाल का लग रहा है… शहीर, मैं तुम पर गर्व महसूस करती हूं मेरे दोस्त… टीम को बधाई।”

Ghaziabad: मौलाना से ‘जय श्री राम’ बुलवाने का मामला, विधायक नंदकिशोर ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

कैंसर से जूझ रही Hina Khan के संघर्ष में शहीर भी एक सच्चे दोस्त की तरह उनके साथ खड़े रहे हैं। इस साल की शुरुआत में जब हिना केमोटेरपी के दौर से गुजर रही थीं, शहीर उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में हिना की हिम्मत की तारीफ करते हुए लिखा था, “तुम्हारी ताकत और हौसले ने मुझे बेहद गर्व महसूस कराया है। तुम बहादुर और निडर हो।”

दो पट्टी की स्क्रीनिंग पर Hina Khan की मौजूदगी ने इवेंट को खास बना दिया। उनके मुस्कुराते चेहरे और सशक्त शब्दों ने फैंस को प्रेरित किया, और शहीर के लिए उनकी शुभकामनाओं ने दोस्ती की मिसाल पेश की।

Exit mobile version