Hina khana cryptic post: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, इन दिनों फिर चर्चा में हैं। हाल ही में मॉडल और एक्ट्रेस रोज़लिन खान ने हिना पर कई सवाल उठाए। हिना ने भले सीधे तौर पर कुछ न कहा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर दो खास पोस्ट के ज़रिए बिना नाम लिए रोज़लिन को साफ संदेश दे दिया है।
क्या कहा हिना ने?
हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दो वीडियोज़ शेयर किए। पहली स्टोरी में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का एक क्लिप था, जिसमें उन्होंने कहा, लोग कुछ भी कहें, उससे आपकी पहचान नहीं बदलती।दूसरी पोस्ट में शाहिद कपूर का एक इंटरव्यू था, जिसमें उन्होंने कहा,अगर कोई मतलबी है, तो उसे होने दो। आखिरकार सबको भगवान के पास अपने कर्मों का हिसाब देना होता है। इस क्लिप के साथ हिना ने लिखा, सबका रिजिस्टर खुलेगा।
रोज़लिन ने लगाए थे ये आरोप
रोज़लिन खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हिना ने कैंसर जागरूकता फैलाने की बात तो कही थी, लेकिन अब तक उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। रोज़लिन ने ये भी पूछा कि हिना ने अपनी सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन से जुड़ी कोई डिटेल क्यों नहीं शेयर की।रोज़लिन का मानना था कि हिना सिर्फ फैंसी तस्वीरें पोस्ट करती हैं, जबकि उन्हें अपने कैंसर जर्नी के बारे में बात करनी चाहिए थी।
हिना का बेपरवाह अंदाज़
हिना के पोस्ट से साफ है कि वो रोज़लिन के आरोपों से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं। उन्होंने ये जताया कि कौन क्या कहता है, उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। फैंस भी हिना के इस बेबाक अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं।
ऐसा लग रहा है कि हिना खान ने बिना कुछ कहे ही रोज़लिन खान को करारा जवाब दे दिया है।