Hina Khan : कहर ढहाते हुई नजर आई हिना खान, ट्रेडिशनल लुक मे लूटी महफिल, Viral Photo

Hina Khan: एक बार फिर 'टीवी मोस्ट फेमस एक्ट्रेस हिना खान को ट्रेडिशनल लुक में कहर ढहाते हुए देखा गया है. आपको भी दिखते है एक्ट्रेस की इन दिलकश फोटो को...

Hina Khan : इन दिनों टीवी मोस्ट फेमस एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं. हालांकि मुश्किल हालातों  के बावजूद  भी हिना खान ने काफी हिम्मत बनाई  हुई है.  हाल ही मे एकता कपूर की दिवाली पार्टी में एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया। जहां हिना खान ट्रेडिशनल लुक नजर आई है . हिना खान ने सोशल मीडिया पर इस लुक की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

सोशल मीडिया पर हिना खान अपने काम के साथ साथ काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया हिना खान ने अपना ट्रेडिशनल लुक से महफिल लूट ली है।

दरअसल हाल ही में हिना खान एक दिवाली पार्टी में गई हुई थी. जहां उन्होंने मल्टी कलर का एक डीप नेक अनारकली सूट पहना हुआ देखा गया था।

 

Hina Khan के इस लुक को बोल्ड मेकअप, कर्ली बालों, बड़े झुमके और नाक में नथ के साथ कम्प्लीट किया है।

इस देसी स्टाइल में हिना खान काफी खूबसूरत लग रही हैं. एक बार फिर फैंस एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे हैं।

हिना की इन फोटो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और साथ ही सभी उनको स्ट्रॉंग लेडी कह रहे हैं.

यह भी पढ़े : Shraddha Kapoor : श्रद्धा कपूर के फैंस ने दिया खास सरप्राइज, एक्ट्रेस को मिले कई तोहफे,Viral Photo

Karan Arjun Re Release: सलमान खान का बड़ा ऐलान.. ‘करण-अर्जुन’ फिर से होगी रिलीज, जानें डेट

Exit mobile version