कैंसर के बाद नकली बालों से परेशान हुई Hina Khan, उठाया ये बड़ा कदम और फिर जिम में जमकर बहाया पसीना

Hina Khan : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने नकली बाल कटवाकर एक अनोखे अंदाज़ में जिम में वर्कआउट करते हुए फैंस को हैरान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस नए लुक को साझा किया,

Hina Khan : टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से मशहूर हुईं अक्षरा, यानी हिना खान (Hina Khan) इन दिनों कठिनाइयों का सामना कर रही हैं। हिना पिछले कई महीनों से ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं और इस बीमारी से मुकाबला कर रही हैं। इस दौरान, वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं।

हाल ही में हिना खान ने अपने नकली बालों (विग) को कटवाया और जिम में जमकर पसीना बहाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Hina Khan के वीडियो को देखकर उनके फैंस उन्हें हौसला दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “कीमो के बाद तुम्हारे बाल जल्दी ही बढ़ने लगेंगे, इसलिए चिंता मत करो, तुम्हारे बाल जल्द ही वापस आ जाएंगे।” वहीं, दूसरे फैन ने कहा, “तुम बहुत साहसी हो।”

फैंस ने इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स किए और कैंसर से लड़ रहीं एक्ट्रेस को हिम्मत देते हुए कहा, “हेयर जल्द आएंगे”। हिना का यह कदम एक तरह से उन लोगों को प्रेरणा देने के लिए है जो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हिना का मानना है कि सुंदरता केवल बाहरी नहीं होती, बल्कि आत्मविश्वास और हिम्मत से भी झलकती है।

ये भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही Hina khan को सता रही पापा की कमी, इमोशनल पोस्ट हो रहा Viral

इसके अलावा, हिना खान (Hina Khan) ने जिम में भी खूब पसीना बहाया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जिम में ली गई एक मिरर सेल्फी शेयर की है, जो अब वायरल हो रही है।

 

कैंसर का पता चलने के बाद हिना अपनी जिंदगी को खुलकर जी रही हैं। वे रैंप वॉक भी कर रही हैं और मालदीव में छुट्टियां भी मना रही हैं। हालांकि, कुछ लोग उन्हें आराम करने की सलाह देते हैं, लेकिन हिना इन सलाहों की परवाह किए बिना अपनी जिंदगी को पूरी तरह से जीने में लगी हुई हैं।

Exit mobile version