कैंसर के दौरान Hina Khan को पहचानना हुआ मुश्किल, शेयर की दर्द भरी पोस्ट

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा Hina Khan कैंसर से जूझ रही हैं, हाल ही में उन्होंने एक instagram story शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस काफी भावुक नजर आईं..

Hina Khan : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हिना खान (Hina Khan) इस समय कैंसर से जूझ रही हैं। इस जानलेवा बीमारी के कारण उन्हें कई चीजों की कुर्बानी देनी पड़ रही है। चाहे वह उनके बाल हों या फिटनेस, कैंसर ने हिना के जीवन पर गहरा असर डाला है। इस बीमारी के चलते उनके लुक्स पर भी फर्क पड़ रहा है।

Hina Khan को खोने पड़े बाल

बता दें, कि एक्ट्रेस के बाल चले गए हैं, और उनकी आइब्रो और आईलैशेस भी गायब हो चुकी हैं। इस स्थिति में, कभी-कभी उनके फैंस भी उनकी तस्वीरें देखकर चिंतित हो जाते हैं। हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है, जो चंद ही मिनटों में वायरल हो गया।

फैंस भी हुए भावुक

इस पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिससे उनके फैंस भावुक हो गए हैं। वह अब अपने लुक्स को लेकर थोड़ी चिंतित नजर आ रही हैं। हालांकि, हिना ने हर कदम समझदारी से उठाया है। बाल गिरने से पहले ही उन्होंने अपने बालों को काटकर एक विग तैयार करवा ली थी, ताकि उनकी बीमारी के कारण उनके लुक्स या काम में कोई कमी न आए।

तस्वीर शेयर कर हुई भावुक

वहीं, मेकअप की मदद से वह अपने चेहरे में हुए बदलाव को किसी तरह छिपाने में सफल हो जाती हैं। लेकिन अब उन्हें बिना मेकअप के अपने पुराने लुक और वर्तमान लुक में अंतर साफ दिखाई दे रहा होगा। यही वजह है कि हिना अब अपनी एक तस्वीर शेयर करके सोशल मीडिया पर भावुक नजर आ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने आधे चेहरे का क्लोज-अप फोटो पोस्ट किया है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है। इस तस्वीर में हिना के चेहरे पर न्यूड मेकअप भी नजर आ रहा है।

ऐसा लग रहा है जैसे यह फोटो उस समय की है जब हिना को कैंसर के साइड इफेक्ट्स नहीं हुए थे। उनका चेहरा पूरी तरह से चमक रहा है और बिल्कुल पहले जैसा दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए हिना ने अपनी भावनाएं भी व्यक्त की हैं। उन्होंने हैरानी जताते हुए लिखा, “Omgeee ये मैं हूं… इसके साथ ही उन्होंने इमोशनल होकर रोने वाले इमोजी भी शेयर किए हैं। ऐसा लग रहा है कि हिना खुद को देखकर हैरान रह गई हैं ।

Hina Khan को फैंस से मिलता है सपोर्ट

हिना के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार सपोर्ट करते है, साथ ही उन्हें हिम्मत भी देते हैं, हिना खान का कहना है, कि फैेंस का यह प्यार उनके लिए प्रेरणादायक है.

ये भी पढ़ें : पत्नी ने मुश्किल वक्त में दिया साथ… पॉडकास्ट के दौरान Kapil Sharma ने खुद किया खुलासा, बताया कैसे हुए थे Bankrupt

Exit mobile version