Hina Khan on Boyfriend : हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े खास पलों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें सवाल था, कि “ऐसे अद्भुत व्यक्ति का नाम बताइए, जिसका जन्म फरवरी महीने में हुआ हो।” इस पर हिना ने जवाब दिया, “सबसे अच्छे इंसान रॉकी, आपका बर्थडे मंथ सेंट वैलेंटाइन के साथ शुरू हो चुका है। बता दें कि रॉकी जायसवाल, हिना के खास दोस्त हैं, जिनका जन्मदिन 14 फरवरी को है और वे 38 साल के हो जाएंगे।
Hina Khan ने लिखा रॉकी के लिए नोट
Hina Khan इससे पहले भी रॉकी के लिए एक भावुक नोट लिख चुकी हैं, जिसमें उन्होंने रॉकी को अपना सबसे बड़ा सहारा और ‘ईश्वर का आशीर्वाद’ बताया था। हिना ने इंस्टाग्राम पर 20 तस्वीरों के साथ एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने जज्बात जाहिर किए है।
Hina Khan के लिए अनमोल तोहफा है रॉकी
Hina Khan ने लिखा कि रॉकी उनके अच्छे-बुरे हर दौर में साथ खड़े रहे हैं और दोनों ने जिंदगी की चुनौतियों का मिलकर सामना किया है। रॉकी को भगवान का अनमोल तोहफा मानते हुए हिना ने कहा, “आप सच में भगवान का आशीर्वाद हैं। मेरे डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ भी अक्सर यही कहते हैं और आज मैं भी इसे स्वीकार करती हूं। मैं चाहती हूं कि हर महिला को रॉकी जैसे इंसान का साथ और आशीर्वाद मिले।