Hina Khan : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ( Hina khan) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। बता दें, कि Hina khan इस समय थर्ड स्टेज कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने काम को जारी रखा हुआ है. वह लगातार अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रही हैं। हाल ही में हिना ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। हालांकि, इस वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी चिंतित हो गए हैं, क्योंकि Hina khan अस्पताल के कपड़े पहने और हाथ में ड्रिप लगाए दिखाई दे रही हैं।
हर दिन को बनाना चाहिए शानदार
Hina Khan ने अपने वीडियो के जरिए यह मैसेज दिया कि हमें हर दिन को शानदार बनाना चाहिए, चाहे स्थिति कैसी भी हो। इस वीडियो में वह हंसी-मजाक करते हुए प्यारे- प्यारे चेहरे बना रही हैं। फैंस ने वीडियो पर ढेर सारा प्यार और सपोर्ट दिखाया।
View this post on Instagram
जल्द सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ शो में आएंगी नजर
वीडियो देखने से ऐसा लग रहा था कि हिना अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन हम सभी यही कामना करते हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं। बता दें, हिना जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ शो में नजर आएंगी। शो से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिनमें कंटेस्टेंट्स कपल का शानदार स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कमेंट कर क्या बोले फैंस
बता दें, कि पोस्ट देखने के बाद एकता कपूर ने भी दिल वाला इमोजी कमेंट किया है., तो दूसरी तरफ एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आप अपना खयाल रखो। दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा कि मेरी स्ट्रॉन्ग गर्ल। तीसरे ने लिखा कि हमेशा आपके लिए दुआ करता हूं।
बॉयफ्रेंड ने दिखाई रिपोर्ट
बता दें, हिना ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उन्हें कैंसर के बारे में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल ने बताया था और वह उनकी रिपोर्ट लेकर आए थे। जब उन्होंने बताया था तब उनकी आंखों में आंसू थे। लेकिन हिना ने सबको पॉजिटिव रखा और मिठाई खाकर इस बीमारी से लड़ने का फैसला किया।