नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) एक ऐसा नाम जिसे आज भी उनके चाहने वाले याद करते हैं। भले ही आज सिद्धार्थ इस दुनिया में न हो लेकिन किसी न किसी वजह के चलते ही उनका नाम ख़बरों में बना रहता है। सिद्धार्थ शुक्ला ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई।
2 सितंबर साल 2021 को अचानक हुए उनके निधन ने सभी को हिला कर रख दिया था। खैर ये हुई गुजरी हुई बातें। अब आपको बताते हैं कि क्यों एक बार फिर सिद्धार्थ का नाम चर्चा में है। आपको बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सिद्धार्थ को याद करते हुए नज़र आईं। उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर हिना ने एक हार्ट टचिंग पोस्ट शेयर किया। अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अब इसके पीछे की पूरी वजह भी जान लीजिए। दरअसल Bigg Boss 14 में सिद्धार्थ ने हिना खान को एक थेरेपिस्ट के बारे में बताया था। अब इसी को लेकर हिना खान ने अपने फैंस के साथ कुछ ऐसा शेयर किया है जिसे सुनकर आप के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाएगी। आपको बता दें, हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘बिग बॉस में मुझे अपने थेरेपिस्ट से इंट्रोडयूस कराने के लिए थैंक यू मेरे दोस्त। मिस यू सिद्धार्थ शुक्ला।’
हिना कि इस इंस्टा स्टोरी पर थेरिपिस्ट ने कमेंट करते हुए लिखा, मुझ में भरोसा दिखाने के लिए हिना तुमको थैंक यू। मैं सिद्धार्थ शुक्ला को जितना थैंक यू कहूं, कम है। बहुत याद आती है उसकी। अब आप ये जान लीजिए बात यहीं पर खत्म नहीं हुई। इस पर हिना खान ने रिप्लाई करते हुए लिखा, वो स्वर्ग से हम दोनों पर पक्का हंस रहा होगा।