बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक आए दिन सेलेब्स के सुसाइड की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा केस पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। चाहे सेलेब्रिटी हों या आम आदमी, आजकल मेंटल हेल्थ की प्रॉब्लम दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर रैपर हनी सिंह ने अपनी बातें शेयर की हैं।
उस वक्त अपने परिवार के साथ रहे
मशहूर रैपर हनी सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया हैं कि वो खुद एक समय में काफी मुश्किल दौर से गुजरे थे। लेकिन वो खुद को इस बात के लिए खुशनसीब मानते हैं कि वो उस वक्त अपने परिवार के साथ रहे थे।

आत्महत्या करना बेहद गलत कदम है
हनी सिंह ने कहा, ‘आत्महत्या करना बेहद गलत कदम है। कभी भी आपने इस बात पर गौर किया है। अभी तक जितने लोगों ने सुसाइड की है वे सभी अक्सर अपने परिवार से दूर रहे है, और इसलिए सुशांत ने आत्महत्या की। अगर सुशांत अपने परिवार के पास होता तो वो कभी भी आत्महत्या नहीं करता। आगे हनी ये भी कहते हैं कि ‘मैं कठिन दिनों के समय अपने परिवार के साथ था। तभी मैं आज आपके सामने खड़ा हूं’।