‘होस्टल डेज’ वेब सीरीज के पहले और दूसरे सीजन को काफी पसंद किया गया था और अब इसका तीसरा सीजन भी लोगों के बीच आने के लिए तैयार है। प्राइम वीडियो पर ‘होस्टल डेज’ वेब सीरीज का जल्द ही नया सीजन आने वाला है.
राजू श्रीवास्तव भी दिखाई देने वाले है
इस सीजन की खास बात ये है कि, इस सीजन में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी दिखाई देने वाले है ,हाल ही में इस सीरीज का टीजर रिलीज हो चूका है और यहाँ फैंस राजू की आखिरी परफॉर्मेंस देखकर इमोशनल हो गए हैं.इसी साल यानि 21 सितंबर 2022 को राजू श्रीवास्तव ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन से फैंस काफी दुखी थे. उनके निधन के बाद उनकी सीरीज का टीजर आ चूका.

‘पानवाला’ का किरदार निभाते नजर आये
इस सीरीज के सामने आए टीजर में राजू श्रीवास्तव ‘टी शोप वेंडर’ या फिर ‘पानवाला’ का किरदार निभाते नजर आये है। वो अपने कंधे पर अंगोछा लिए कुछ चुनिंदा इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के ईर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई दे रहे है.
फैंस इमोशनल हुए
‘होस्टल डेज’ का टीजर में राजू श्रीवास्तव को देख फैंस भावुक हो गए. एक यूजर ने कहा, “एक्साइटेड, लेकिन एक शख्स शो में याद किया जाएगा.”