ZARA HATKE ZARA BACHKE जितना अतंरगी और मजे़दार इस मूवी का नाम हैं, उतनी ही रोमांचक इसकी स्टोरी हैं। विक्की कौशल और सारा अली खान की नई फिल्म सिनेमा हॉल पर रिलीज़ हो चुकी हैं। आते ही लोंगो के दिलो में जगह बना रही हे यह फिल्म। फैमिली कॉमेडी होने के साथ ही कई इमोशनल एगंल भी इस फिल्म में मौजूद हैं।
फिल्म की कहानी इंदौर के एक मिडल क्लास लड़के के ईर्द-गिर्द घूमती हैं जिसका नाम कपिल दुबे उर्फ कप्पू और उसकी प्रेमिका सौम्या चावला की हैं। कप्पू के छोटे से घर पर उसके मामा-मामी आते और धौक जमा कर वहीं बैठ जाते हैं। इसे कप्पू और सौम्या की लव लाईफ में परेशानी आ जाती हैं क्योंकि उनको अपनी प्राइवेसी का त्याग करना पड़ता हैं। उनके बैड पर मामा-मामी सोते हे और ये चादर बिछाकर मच्छारो के साथ नीचे। इन सब के वजह से दोनो की रोमेंटिक लाइफ में काफी दिक्कतें आने लगती हैं। इतने सब के साथ ही मामी सौम्या को हर काम के लिए ताने देती हैं।
इन सब से परेशान सौम्या अपने खुद के घर के सपने बुनती है और दूसरी तरफ कपिल बेहद कंजूस इंसान होता है। सौम्या को अपनी प्राइवेसी चाहिए और कपिल उसे बस खुश देखना चाहता है। काफी समय तक अपना घर लेने की प्लानिंग कर रहे कप्पू और सौम्या के बीच झगड़े होने लगते हैं। जिसके बाद काफी रियल एस्टेट एजेंटस से बात बिगड़ने के बाद सौम्या अपना दिमाग लगाती है और सरकार की ‘जन आवास योजना’ का फॉर्म ले आती है। लेकिन इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंदों को ही पक्के मकान मिल सकते हैं। जिसके लिए कपिल और सौम्या योजना का फायदा उठाने के लिए अलग-अलग रास्ते ढूंढने की कोशिश मे लग जाते हैं और जो उनके हाथ लगता है उससे उनका रिश्ता भी टूटता है और साथ ही कई मुश्किलें भी सामने खड़ी हो जाती हैं।
बात करे अगर फिल्म के रिव्यू की तो IMDB की ओर से अब तक 10 में से 7.7 रेटींग दी गई हैं।आने वाले समय में यह भी पता चल जाएगा की बॅाक्स ऑफीस में फिल्म कितनी चलती हैं।