धुरंधर के पॉलिटिक्स से सहमत नहीं ऋतिक, डायरेक्टर आदित्य धर बोले जल्द आ रहा पार्ट 2

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की पॉलिटिक्स से असहमत रहते हुए भी ऋतिक रोशन ने इसकी कहानी और परफॉर्मेंस की खुलकर तारीफ की थी, जिस पर डायरेक्टर आदित्य धर ने सार्वजनिक रूप से रिएक्ट किया है।

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की पॉलिटिक्स से असहमत रहते हुए भी ऋतिक रोशन ने इसकी कहानी और परफॉर्मेंस की खुलकर तारीफ की थी, जिस पर डायरेक्टर आदित्य धर ने सार्वजनिक रूप से रिएक्ट किया है। आदित्य ने ऋतिक के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कन्फर्म किया कि ‘धुरंधर पार्ट 2’ (Dhurandhar 2: Revenge) आने वाला है और टीम दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए और मेहनत करेगी।​

ऋतिक का रिव्यू: कहानी पसंद, पॉलिटिक्स पर आपत्ति

ऋतिक रोशन ने पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि उन्हें ‘धुरंधर’ का स्टोरीटेलिंग, परफॉर्मेंस और सिनेमाई ट्रीटमेंट बहुत पसंद आया और इसे “प्योर सिनेमा” बताया।​
साथ ही उन्होंने साफ कहा कि वे फिल्म की “पॉलिटिक्स” से सहमत नहीं हैं और यह सवाल उठाया कि फिल्ममेकर होने के नाते कलाकारों की क्या सामाजिक–नागरिक जिम्मेदारियाँ होती हैं; यानी उन्होंने नैरेटिव और राजनीतिक टोन पर वैचारिक असहमति दर्ज की, लेकिन क्राफ्ट और एक्टिंग की सराहना अलग से जारी रखी।​

कुछ घंटे बाद ऋतिक ने X और इंस्टाग्राम पर ही दूसरा पोस्ट करते हुए फिल्म के एक्टर्स, खासकर राकेश बेदी के परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की और लिखा कि वह ‘धुरंधर पार्ट 2’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जिससे ये स्पष्ट हो गया कि राजनीतिक आपत्तियों के बावजूद फिल्म ने उन पर क्रिएटिव लेवल पर गहरा असर छोड़ा है।​

आदित्य धर की प्रतिक्रिया और पार्ट 2 का वादा

ऋतिक के दूसरे, ज्यादा पॉज़िटिव रिव्यू पर ‘धुरंधर’ के डायरेक्टर आदित्य धर ने X पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि वे ऋतिक के शब्दों से “deeply humbled” हैं और पूरी टीम के लिए यह बड़ा मोटिवेशन है।​

पहले से ही फिल्म के पोस्ट–क्रेडिट सीन में धुरंधर 2 – शीर्षक ‘Revenge’ – की घोषणा की गई है और रिलीज डेट 19 मार्च 2026 तय की गई है; रिपोर्ट्स के मुताबिक सीक्वल की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और अब पोस्ट–प्रोडक्शन चल रहा है।​

सोशल मीडिया की बहस: पॉलिटिक्स बनाम सिनेमा

ऋतिक की “I may disagree with the politics of it” वाली लाइन पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया भी आई।

आदित्य धर ने अपने जवाब में सीधे इस विवाद को नहीं छेड़ा, बल्कि सिर्फ ऋतिक के सपोर्ट और पार्ट 2 की तैयारी पर फोकस रखा, जिससे साफ झलकता है कि मेकर्स फिल्म को मिल रही पॉलिटिकल बहस के बीच भी बॉक्स ऑफिस और फ्रेंचाइज़ को आगे बढ़ाने पर केंद्रित हैं। ‘धुरंधर’ पहले ही 5 दिन में 230 करोड़ रुपये का ग्लोबल कलेक्शन पार कर चुकी है।

Exit mobile version