Maharani 4 : हुमा कुरैशी ने की महारानी 4 की घोषणा, महारानी से मिली हुमा को पहचान

Maharani 4 : पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज महारानी का चौथा सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। इस खबर की घोषणा हुमा कुरैशी ने खुद की है।

Maharani 4

Maharani 4 : दर्शकों की पसंदीदा पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज महारानी का चौथा सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। सोनी लिव पर स्ट्रीम इस सीरीज के पहले तीन सीजन को खूब सराहा गया है। अब हुमा कुरैशी ने खुद इसका चौथा सीजन आने की खबर देकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

महारानी से मिली पहचान

हुमा कुरैशी ने 2012 में गैंग्स ऑफ वासेपुर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद डेढ़ इश्कियां, तरला, एक थी डायन और डबल एक्सेल जैसी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया। हालांकि, महारानी जैसी वेब सीरीज ने उन्हें ऐसी पॉपुलरिटीदिलाई जो फिल्मों से नहीं मिली। खुद हुमा ने इस बदलाव के बारे में खुलकर बात की।

नई कहानियों को पेश करने का समय

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में हुमा ने कहा, अब समय आ गया है कि इंडस्ट्री अपनी कहानियों को नए तरीके से पेश करने पर ध्यान दे। हमें समझना होगा कि दर्शक किस तरह की कहानियों के लिए तैयार हैं। मैं स्ट्रीमिंग प्रोजेक्ट्स, मेनस्ट्रीम सिनेमा और इंडी फिल्मों के बीच संतुलन बनाए रखती हूं।

महारानी ने करियर को बदला

हुमा ने महारानी को अपने करियर का टर्निंग पॉइंट बताया। उन्होंने कहा, इस शो ने मुझे पहचान दिलाई। महारानी की सफलता के बाद लोग मुझे उन भूमिकाओं के लिए भी सोचने लगे, जिनके बारे में पहले कोई कल्पना नहीं करता था।

यह भी पढ़े : The Sabarmati Report BO Collection : बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत मैसी की फिल्म का हुआ ऐसा हाल,जाने पहले दिन का कलेक्शन

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि महारानी सीजन 4 जल्द आएगा। हुमा की इस घोषणा ने फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है, और अब सभी महारानी 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version