खुद को ज्यादा यंग और खूबसूरत दिखाने के चक्कर में जब ये एक्ट्रेस सेट पर ही हो गई थीं बेहोश

अभी हाल ही में एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की रहस्यमई हुई मौत को लेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए थे।

Katrina Kaif

नई दिल्ली: अभी हाल ही में एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की रहस्यमई हुई मौत को लेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए थे। श्रीदेवी की मौत के पांच साल बाद पति बोनी कपूर ने लोगों को बताया था कि आखिर किस वजह के चलते श्री को अपनी जान गवानी पड़ी।

इस खुलासे में उन्होंने बताया था कि श्रीदेवी (Sridevi) खुद को ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन सुंदर और शेप में दिखाने के लिए खाना नहीं खाती थी। कई सालों से उन्होंने नमक खाना भी छोड़ रखा था। कुछ चुनिंदा चीजों को खाकर ही वह संतुष्ट रहती थी। यहां तक की डॉक्टरों ने भी उन्हें समझाया था कि थोड़ा नमक जरुर खाएं चाहे सलाद पर ही छिड़क कर खाएं लेकिन श्री किसी की बात नहीं सुनती थी।

इन्हीं कारणों से उनकी जान गई। बोनी कपूर की ये सारी बातें ग्लैमर वर्ल्ड की उस सच्चाई को बयां करती है जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं। ये कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि फिल्मी दुनिया के सितारों को उनके फैंस हमेशा उसी इमेज में देखना चाहते हैं, जिस इमेज से वो प्यार करते हैं। पर्दे पर ज्यादा समय तक खूबसूरत दिखने के लिए सबसे ज्यादा नुकसान एक्ट्रेसेज को उठाना पड़ता है। बॉडी शेप में रहे, शरीर पर कम फैट दिखे, फिगर अच्छा रहे। इन सभी बातों के चलते कई मॉडल और एक्ट्रेसेज क्रैश डाइट पर चली जाती हैं।

क्या होती है क्रैश डाइट

क्रैश डाइट एक ऐसी डाइट जिसमें बहुत तेजी से वजन घटाने के लिए, खाने की मात्रा बहुत कम कर दी जाती है। इस डाइट को फॉलो करते समय ज्यादातर भूखा रहना पड़ता है। कई बार इसके नतीजे अचानक बेहोशी में भी बदल जाते हैं। क्रैश डाइट के चलते कई बार लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें :- एक्टर Ranbir Kapoor को ईडी ने भेजा समन, महादेव गेमिंग ऐप से जुड़ा है मामला

श्रीदेवी (Sridevi) की तरह ही बॉलीवुड की और भी ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिन्हें क्रैश डाइट के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी इस डाइट से होने वाले नुकसान का सामना कर चुकी हैं। टशन (Tashan) फिल्म के छलिया गाने में खुद को बिकिनी में परफेक्ट दिखाने के करीना कपूर को जीरो फिगर चाहिए था। इसके लिए उन्होंने भी क्रैश डाइट को फॉलो किया था। इस गाने के लिए उनको मनचाहा फिगर तो मिल गया था लेकिन इसके चलते उन्हें फिल्म के सेट पर बेहोश भी होना पड़ा था। क्रैश डाइट के चलते ही करीना टशन के सेट पर बेहोश होकर गिर पड़ी थीं।

कैटरीना कैफ़

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी इस परेशानी का सामना कर चुकी हैं। फिल्म तीस मार खान (Tees Maar Khan) के हिट ट्रैक शीला की जवानी के लिए कैटरीना को काफी पसीना बहाना पड़ा था। गाने में इस एक्ट्रेस की सुपर टोन्ड बॉडी और बेली डांस को देखकर लोगों के होश उड़ गए थे। गाने में फिट दिखने के लिए कैटरीना कैफ़ ने 6 महीनों तक जमकर मेहनत की थी। फिल्म के शूट के बाद कैटरीना अलग से वर्क आउट किया करती थीं। उन्होंने डाइट में नमक और शुगर लेना बंद कर दिया था। इसी के चलते फिल्म के एक सीक्वेंस के दौरान कैटरीना बेहोश होकर पड़ी थीं।

निया शर्मा

पर्दे पर हॉट एंड सेक्सी दिखने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा  (Nia Sharma) भी इस डाइट का शिकार हो चुकी हैं। फूंक ले गाने के लिए निया शर्मा ने खुद को परफेक्ट दिखाने के लिए खाना ही खाना छोड़ दिया था। भूखे रहकर वो घंटों तक वर्क आउट करती थीं। क्रैश डाइट के चलते उन्हें कई बार रिहर्सल के दौरान ही बेहोशी का भी सामना करना पड़ा था।

 

Exit mobile version