Oscars 2025 : ऑस्कर में बजा भारत का डंका, इस हिंदी फिल्म ने की नॉमिनेशन में एंट्री

Oscars 2025 के नॉमिनेशन में भारत की ओर से एक शानदार एंट्री हुई है। हिंदी भाषा की अमेरिकन फिल्म 'अनुजा' ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जगह बनाई है.

Oscars 2025 : इस साल मार्च में कॉनन ओ’ब्रायन 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स को होस्ट करेंगे। गुरुवार को राचेल सेनोट और बोवेन यांग ने अकादमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर से ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन का लाइव ऐलान किया। इस बार बेस्ट पिक्चर से लेकर सपोर्टिंग एक्टर्स तक कई श्रेणियों में अवॉर्ड दिए जाएंगे। गोल्डन ग्लोब्स विजेता ‘एमिलिया पेरेज’ और मिकी मैडिसन की ‘एनोरा’ ने नॉमिनेशन में अपनी बड़ी जगह बनाई है। यह घोषणा एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यांग ने की।

भारत को भी मिली खुशखबरी

ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में भारत की ओर से एक शानदार एंट्री हुई है। हिंदी भाषा की अमेरिकन फिल्म ‘अनुजा’ ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जगह बनाई है, जो भारतीय दर्शकों के लिए गर्व का क्षण है।

ऑस्कर 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट

पहले ऑस्कर 2025 नॉमिनेशन की घोषणा 17 जनवरी को होनी थी, लेकिन लॉस एंजेलिस में लगी आग के कारण इसे स्थगित कर 23 जनवरी को जारी किया गया। इस साल की नॉमिनेशन सूची ने न केवल भारतीय सिनेमा को नई पहचान दी है, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों का ध्यान भी खींचा है।

Exit mobile version