Oscar 2026 Update: 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और इसी बीच भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस बार भारत की दो फिल्में ऑस्कर जीतने की दौड़ में और आगे बढ़ गई हैं। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड – चैप्टर 1’ और अनुपम खेर की निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को 201 फीचर फिल्मों की आधिकारिक सूची में जगह मिली है। यह खबर सामने आते ही देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है।
हालांकि, अभी नॉमिनेशन की अंतिम सूची आना बाकी है, लेकिन इस सूची में शामिल होना ही भारतीय फिल्मों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह साबित करता है कि भारतीय सिनेमा की कहानियां अब दुनियाभर में सराही जा रही हैं।
201 फिल्मों की लिस्ट में मिली जगह
रिपोर्ट के अनुसार, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने उन 201 फिल्मों की घोषणा की है, जो सीधे तौर पर बेस्ट फिल्म कैटेगरी की रेस में शामिल हैं। इन फिल्मों में भारत की दो फिल्मों का नाम होना अपने आप में खास है।
एकेडमी का कहना है कि इन फिल्मों में ऐसी कहानी, प्रस्तुति और गुणवत्ता है, जो उन्हें इस स्तर की प्रतियोगिता के लायक बनाती है। अब सबकी नजरें नॉमिनेशन लिस्ट पर टिकी हैं, जहां से साफ होगा कि ये फिल्में अंतिम रेस में पहुंच पाती हैं या नहीं।
ऑस्कर की दौड़ में कैसे बनीं दावेदार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी भी फिल्म को इस लिस्ट में आने के लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होती हैं। फिल्मों को एकेडमी के चार मानकों में से कम से कम दो को पूरा करना होता है। इसके अलावा, फिल्म की पहली रिलीज के 45 दिनों के भीतर अमेरिका के टॉप 50 बाजारों में से कम से कम 10 जगहों पर थिएटर में प्रदर्शन भी जरूरी होता है।
इन सभी शर्तों को पूरा करने के बाद ही ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ को योग्य फिल्मों की सूची में शामिल किया गया है।
नॉमिनेशन की घोषणा कब होगी
एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी। इससे पहले नवंबर 2025 में डॉक्यूमेंट्री, एनिमेटेड और इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की योग्य फिल्मों की सूची जारी की गई थी, जिनकी कुल संख्या 317 थी।
कहानियों में छुपी है भारतीय संस्कृति और भावनाएं
होम्बले फिल्म्स की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की कहानी तुलुनाडु क्षेत्र में होने वाली दैवीय पूजा और आस्था पर आधारित है। ऋषभ शेट्टी इसमें जंगल और आदिवासी समुदायों के रक्षक बर्मे की भूमिका निभा रहे हैं।
वहीं, ‘तन्वी द ग्रेट’ एक भावनात्मक कहानी है, जो ऑटिज्म और भारतीय सेना जैसे संवेदनशील विषयों को छूती है। फिल्म में शुभांगी तन्वी रैना का किरदार निभा रही हैं, जो अपने दिवंगत पिता से प्रेरित होकर सेना में जाने का सपना देखती है। इस फिल्म में अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और करण टैकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।


