नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सिंगिंग शो इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13) को आखिरकार अपना विनर मिल ही गया। रविवार रात हुए ग्रैंड फिनाले में ऋषि सिंह (Rishi Singh) 13वे सीजन के विनर बने हैं।
ग्रैंड फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट थे लेकिन बाजी मारी अयोध्या के ऋषि सिंह ने। फिनाले में शिवम सिंह (Shivam Singh) ऋषि सिंह (Rishi Singh) देबोस्मिता रॉय (Debosmita Roy) बिदिप्ता चक्रवती (Bidipta Chakravati) चिराग कोतवाल (Chirag Kotwal) और सोनाक्षी कार (Sonakshi Car) थे लेकिन जिस के सुरों का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोला वह ऋषि सिंह रहे। देबोस्मिता रॉय को पछाड़ते हुए ऋषि ने इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी अपने नाम की।
इस जीत के बाद विनर को 25 लाख रुपये नकद, एक चमचमाती मारुति सुजुकी एसयूवी कार के अलावा सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस शो को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) जज कर रहे थे। जीत के बाद ऋषि सिंह ने कहा, ”मेरा सपना सच हो गया है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा। इस महत्वपूर्ण शो की विरासत को आगे बढ़ाना सम्मान की बात है। मैं चैनल, जजों और इंडियन आइडल की पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं।”
आपको बता दें, ऋषि सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं। उनके बारे में एक खास बात ये भी है कि वह अपने माता-पिता के सगे बेटे नहीं हैं। उन्हें गोद लिया गया है। इस बात को खुद ऋषि इस शो में बता चुके हैं।
ऋषि सिंह की इस जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी उन्हें बधाई दी है। अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से योगी आदित्यनाथ ट्वीट करते हुए लिखा, “इंडियन आइडल 13 के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई! आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समैत पूरे संगीत जगत को गर्व है। मां सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सपलता का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है।”