Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
New York फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में भारत के S.S Rajamouli ने लहराया परचम Best डायरेक्टर का अवॉर्ड अपने नाम कर मचाई सनसनी

New York फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में भारत के S.S Rajamouli ने लहराया परचम Best डायरेक्टर का अवॉर्ड अपने नाम कर मचाई सनसनी

नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के सबसे बेहतरीन डायरेक्टरों की श्रेणी में आने वाले एस.एस राजामौली (S.S Rajamouli) ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। राजामौली ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में R.R.R फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब अपने नाम कर लिया है।

आर.आर.आर से मिली उनकी इस सफलता से सभी लोग हैरान हैं। इस अवॉर्ड शो में उनके सामने हॉलीवुड के कई बड़े और नामी डायरेक्टर्स थे, जिनमें डैरोन एरोनोफस्की, जीना प्रिंस ब्लाइथवुड, स्टीवन स्पीलबर्ग और सारा पोली जैसे दिग्गज निर्देशक थे।

इस अवॉर्ड को जीतने के बाद अब R.R.R ऑस्कर में भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। आपको बता दें, New York फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में कॉलिन फैरेल (Colin Farrell) को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। हुय क्वान (Ke Huy Quan) को बेस्ट Supporting एक्टर और केके पामर (Keke Palmer) को बेस्ट Supporting एक्ट्रेस के अवॉर्ड मिला है।

यहां देखें पूरी डिटेल्स

Best Film: Tár

Best Director: S. S. Rajamouli, RRR

Best Actor: Colin Farrell, After Yang and The Banshees of Inisherin

Best Actress: Cate Blanchett, Tár

Best Screenplay: Martin McDonagh, The Banshees of Inisherin

Best Supporting Actor: Ke Huy Quan, Everything Everywhere All At Once

Best Supporting Actress: Keke Palmer, Nope

Best Animated Feature: Marcel the Shell with Shoes On

Best Cinematography: Claudio Miranda, Top Gun: Maverick

Best First Film: Aftersun

Best Foreign Language Film: EO

Best Nonfiction Film: All the Beauty and the Bloodshed

Special Award: Jake Perlin, dGenerate Films, Jafar Panahi

आपको बता दें, New York फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड शो की शुरुआत साल 1935 में हुई थी। ये अमेरिका का सबसे पुराना क्रिटिक्स ग्रुप है, जिसमें America के कई नामी अख़बार, वेबसाइट और मैगजीन आते हैं।

Exit mobile version