नई दिल्ली: भारतीय संस्कृति में जहां शादी से पहले मां बनना एक पाप माना जाता है वहीं अब इस बदलते दौर में कई लोग इस बात को दरकिनार करते जा रहे हैं। इसी बात को लेकर बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस से जुड़ा मामला सामने आया है। एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) के इंस्टाग्राम पोस्ट ने सभी को हैरत में डाल दिया है।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CrKERxqMSCb/?utm_source=ig_web_copy_link

इलियाना भले ही इस समय फिल्मों से दूर हो लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को ये अदाकारा सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। आपको बता दें, मंगलवार की सुबह इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट को देखकर लोग क्यास लगाने लगे की इलियाना जल्द ही मां बनने वाली है।

दरअसल इलियाना ने पोस्ट में एक न्यू बॉर्न बेबी का बॉडीसूट शेयर किया है जिस पर लिखा है, अब एडवेंचर शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तस्वीर में एक पेडेंट देखने को मिल रहा है जिस पर मामा लिखा हुआ है।

एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। यूजर्स इलियाना से बच्चे के पापा को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए इलियाना ने लिखा है, जल्द आ रहा है, ‘लिटिल डार्लिंग तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।’ आपको बता दें, इलियाना डिक्रूज शादीशुदा नहीं है। ऐसे में उनका मां बनना सवालों के घेरे में आ गया है।

उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘शादी कब हुई ?’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘बच्चे के पिता कौन है ?’ हालांकि प्रेगनेंसी की ख़बरो को लेकर इलियाना ने अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।