Bollywood News:जैकी श्रॉफ जिन्हें प्यार से जग्गू दादा कहा जाता है। बॉलीवुड के सबसे कूल और ज़मीन से जुड़े एक्टर्स में से एक हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि उनका असली उनका असली नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है लेकिन इंडस्ट्री ने उन्हें जैकी नाम मिला जिससे उनको शोहरत और पहचान मिली।
बचपन की कहानी
जैकी का बचपन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। मुंबई की एक चॉल में रहने वाले जैकी को पढ़ाई छोड़नी पड़ी क्योंकि घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। फिल्मों में आने से पहले वे ट्रक ड्राइवर का काम करते थे। सोचिए जो इंसान एक वक्त चॉल में रहता था, आज वो बॉलीवुड का सुपरस्टार जग्गू दादा है।
पहला ब्रेक और सुपरस्टारडम
1980s और 1990s के दशक में बहुत मशहूर हुए और अब भी वह अपनी एक्टिंग से सबको पीछे छोड़ते है। जैकी श्रॉफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1982 में फिल्म Heer Ranjha से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 1983 में Hero फिल्म से मिली, जिसमें उनका दमदार अभिनय देखने को मिला। जैकी को पहला ब्रेक सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म हीरो से मिला। इसमें उनकी जोड़ी मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ थी, और इस फिल्म ने उन्हें रातों रात सुपरस्टार बना दिया। इसी फिल्म के बाद उनका नाम जैकी पड़ा। इसके बाद तो जैकी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
स्टार बनने के बाद भी नहीं छोड़ी चॉल
जैकी की सादगी का आलम ये था कि सुपरस्टार बनने के बाद भी वो कई साल तक उसी चॉल में रहे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स उनके घर आकर स्क्रिप्ट सुनाते थे। कई बार तो वो लोग जैकी के टॉयलेट से बाहर आने का भी इंतजार करते थे ताकि उनसे फिल्म साइन करवा सकें।
हर रोल में फिट
जैकी ने अपनी फिल्मों में हर तरह के किरदार किए हैं।रोमांटिक हीरो, एक्शन स्टार, और यहां तक कि खतरनाक विलेन भी। उनकी एक्टिंग का यह जादू आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करता है।
बेटे टाइगर श्रॉफ की सुपरस्टारडम
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने भी अपने दमदार एक्शन और डांस से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। बाप बेटे की ये जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है।