Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Jaya bachchan ने नातिन नव्या नवेली को दी रिलेशनशिप टिप्स, कहा...

Jaya bachchan ने नातिन नव्या नवेली को दी रिलेशनशिप टिप्स, कहा- आजकल रिलेशन में फिजिकल होना बहुत जरूरी है

हाल ही में जया ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट What The Hell Navya में पहुंची हैं और वहां जया खुल कर बोलती नजर आईं. इस शो में जया की बेटी श्वेता बच्चन भी नजर आयी. इस पॉडकास्ट में चर्चा का विषय ‘मॉडर्न लव: रोमांस एंड रिग्रेट्स’ था इस पर जया बच्चन ने फिजिकल अट्रैक्शन और कंपैटिबिलिटी के बारे में बात की और अपनी नवासी नव्या को समझाया कि ये कितना महत्वपूर्ण है.

रिलेशन में फिजिकल होना बहुत महत्वपूर्ण है

जया यही नहीं रुकी और आगे कहती हैं ” आजकल रिलेशन में फिजिकल अट्रैक्शन और कंपैटिबिलिटी का होना बहुत महत्वपूर्ण है. हमारे समय में तो हम ये एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते थे, लेकिन आज की पीढ़ी की बात करे तो वो करती है और करे भी क्यों नहीं? क्योकि लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते में यह जरूरी भी होता है.मेरा मानना है कि अगर फिजिकल रिलेशन नहीं है तो ये रिलेशन लंबे समय तक चलने वाला ही नहीं है. आप प्यार और फ्रेस एयर और एडजस्टमेंट के सहारे कोई भी जीवन नहीं चला सकता हैं।

आज जो समय बदला है

तो आगे जया ने बताया कि बेटी श्वेता के समय उनकी रिश्तों को लेकर विचार धारा बहुत अलग थी पर अब कई वर्षों में यह विचारधारा कैसे बदली है. उन्होंने कहा,आज जो समय बदला है, हम ये कभी नहीं सोच सकते थे, लेकिन मेरे बाद की युवा पीढ़ी, यानि श्वेता की पीढ़ी और नव्या की पीढ़ी तक आज काफी कुछ बदल चूका है.आगे जया बच्चन जी ने ये भी कहा, कि “मुझे ऐसा लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए. आपके पास एक अच्छा दोस्त होना जरूरी ही हैं।

आपको जया बच्चन की ये बात सही लगी या गलत?

आपको उससे चर्चा करनी चाहिए और ये कहना चाहिए, ‘शायद मैं तुम्हारे साथ एक बच्चा पैदा करना चाहती हूँ, क्योंकि मैं तुम्हें पसंद करती हूँ . मुझे लगता है कि तुम अच्छे हो तो चलो शादी कर लेते हैं, क्योंकि यही समाज का कहना भी है’.और मुझे कोई समस्या नहीं है अगर आप बिना शादी के भी बच्चा करें, मुझे वास्तव में कोई समस्या नहीं है.”मुझे लगता है यह बेहद महत्वपूर्ण है. तो शादी से पहले बच्चा , आप बताइये आपको जया बच्चन की ये बात सही लगी या गलत?

Exit mobile version