अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन को अक्सर पैपराजी पर भड़कते हुए देखा गया है। वो कई मौकों पर मीडिया पर और फैंस पर अपना गुस्सा निकाल चुकी हैं और ऐसा एक बार फिर से हुआ है।बात ये हैं कि जया अपनी नातिन, नव्या नवेली नंदा के साथ एक फैशन शो में गयी थी। शो को अटेंड करने के बाद जब जया और नव्या बाहर आए तो पैपराजी
ने उन्हें घेर लिया
जया ने कई पैपराजी की क्लास लगा दी
मगर पैपराजी के यूं घेरने और सेल्फी क्लिक करने से जया बच्चन को बहुत परेशानी हुई. जया बच्चन को फिर एक बार आ गया। बस इसी कारण जया ने कई पैपराजी की क्लास लगा दी, जिसका वीडियो तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन अपनी नातिन के साथ आगे की ओर बढ़ रही हैं। इसी दौरान दोनों को पैपराजी ने घेर लिया। तभी एक फोटोग्राफर अचानक ही लड़खड़ा है,

नव्या अपनी नानी जया को शांत करवाने की कोशिश कर रही
जिस पर जया उसे बोलती हैं, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि तुम दोगुना तेजी से गिरो।’ जया का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। और आगे एक पैपराजी से उनकी संस्थान का नाम पूछती हैं और जब उन्हें मीडिया हाउस का नाम पता चलता है तो वह बोलती हैं कि यह कौन सा अखबार है? इस मौके पर नव्या अपनी नानी जया को शांत करवाने की कोशिश कर रही थी।
लोग अभिनेत्री के इस बर्ताव से खुश नहीं हैं
वैसे सोशल मीडिया पर जया का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग अभिनेत्री के इस बर्ताव से खुश नहीं हैं। इसी वजह से कई यूजर्स ने जया को ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘इसे ज्यादा ही एंगर इशू है।’ दूसरे ने लिखा, ‘पागल लोग… फालतू में ऐसे लोगों के पीछे जाते हैं।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘पब्लिक इन्हें ज्यादा ही बड़ा बना देती है।’