तारक मेहता में जेठालाल-बबीता जी हुए गायब, फैंस और कास्ट में मचा हड़कंप!

इन दिनों 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डरावना प्लॉट चल रहा है, और दिलीप जोशी शो से नज़र नहीं आ रहे हैं।

Taarak Mehta ka ooltah chashmah

Taarak Mehta ka ooltah chashmah : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। शो में फिलहाल हॉरर ट्रैक चल रहा है, जिसमें गोकुलधाम सोसायटी के सदस्य एक सुनसान बंगले में पिकनिक मनाने पहुंचे हैं। वहीं, उस बंगले पर एक रहस्यमयी भूतनी का साया मंडरा रहा है, जो कहानी में रोमांच भर रहा है। इस पिकनिक प्लान में कुछ खास चेहरे नज़र नहीं आ रहे।

दिलीप जोशी यानी जेठालाल और मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी इस ट्रैक में गायब हैं। असल में, कहानी के मुताबिक जेठालाल अपने व्यापारी मंडल के दोस्तों के साथ घूमने गया है, जबकि बबीता जी और अय्यर महाबलेश्वर ट्रिप पर हैं। इसके अलावा डॉक्टर हाथी और मिसेज हाथी भी गोकुलधाम वालों के साथ इस पिकनिक में शामिल नहीं हुए हैं। इस तरह, शो में कुछ मुख्य किरदारों की गैरमौजूदगी ने फैंस के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं।

बंगले पर किसी रहस्यमयी भूतनी का साया

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में इन दिनों रोमांचक हॉरर ट्रैक देखने को मिल रहा है। गोकुलधाम सोसायटी के सदस्य पिकनिक मनाने के लिए एक पुराने बंगले में पहुंचे हैं, जो तारक मेहता के बॉस का है। लेकिन सोसायटी वालों को इस बात की भनक तक नहीं कि उस बंगले पर किसी रहस्यमयी भूतनी का साया है।

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव से पहले वोटर आईडी नियमों में बड़ा बदलाव – जानिए…

सभी लोग उस बंगले में एक रात गुजार चुके हैं। रात के समय आत्माराम भिड़े की नजर छत पर मौजूद एक डरावनी भूतनी पर पड़ती है। भूतनी को देखकर भिड़े बुरी तरह घबरा जाते हैं और डर के मारे कांपते हुए अपनी पत्नी माधवी को पूरी बात बताते हैं। मगर माधवी इसे महज उनका वहम समझती हैं और भिड़े को सोने के लिए कह देती हैं।

बेहता साहब ने सभी को समझाया 

अगली सुबह भिड़े अब भी डर के साए में जी रहे होते हैं। वह पूरी गोकुलधाम सोसायटी को रात की घटना के बारे में बताते हैं। कुछ सदस्य घबरा जाते हैं, जबकि तारक मेहता उन्हें समझाते हैं कि ये सब सिर्फ भ्रांति हो सकती है, असल में भूत जैसी कोई चीज़ नहीं होती।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब भूतनी कहती है कि उसने तो सिर्फ भिड़े को डराया है, अभी बाकी गोकुलधामवासियों को भी डराया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये सच में कोई आत्मा है या फिर किसी बड़ी साजिश की शुरुआत!

Exit mobile version