Jigra Box office collection Day 1 : जिगरा की शुरुआत फीकी, बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाया जिगरा का जादू

Jigra Box office collection Day 1 : आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म जिगरा बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा ख़ास कमाल नहीं कर पायी है, पहले दिन फ़िल्म कुछ ख़ास अच्छा कलेक्शन नहीं कर पायी है।

Jigra Box office collection Day 12

Jigra Box office collection Day 1 : आलिया भट्ट की जिगरा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी। इस फिल्म का जब ट्रेलर लांच हुआ था तो फैंस इस फ़िल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। वही फ़िल्म मेकर्स के अलावा आलिया भट्ट ने भी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था। 11 अक्टूबर को फिल्म फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। हालांकि पहले दिन फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ते हुए दिखी।

 पहले दिन का कलेक्शन

फिल्म जिगरा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, इस मूवी में आलिया भट्ट ने कई खतरनाक स्टंट किए है,  सभी को  जिगरा का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा था के यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है।लेकिन पहले दिन फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉरमेंस नहीं कर पायी है, पहले दिन फ़िल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिल पाया है।

कई जगह तो फ़िल्म के शो को कैंसिल करने पड़े थे।  फ़िल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गये है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड  रिपोर्ट के अनुसार, ‘जिगरा’ ने अपने पहले दिन  सिर्फ़ 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं, और ऑफिसियल  आंकड़ों के आने पर इनमें थोड़ी-बहुत बदलाव की संभावना है।

दशहरा की छुट्टी पर जिगरा की कमाई में होगी बढ़ोतरी

दशहरा की छुट्टी के दौरान ‘जिगरा’ की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, पहले दिन की कमाई उम्मीद के अनुसार नहीं रही। मेकर्स को लगता  है कि आलिया भट्ट की इस फिल्म को दशहरा पर फायदा  मिलेगा, जिससे उसकी कमाई बढ़ेगी।

यह भी पढ़े : Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: तैयार हो जाइए थ्रिल्स के लिए, भूल भुलैया 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज़

लेकिन ‘जिगरा’ को बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ और राजकुमार राव की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से भी मुकाबला करना पड़ रहा है, जिसका असर इसकी पहले दिन की कमाई पर पड़ा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड में फिल्म कितना कारोबार करती है।

Exit mobile version