Jigra Controversy : जिगरा के मेकर्स पर इस एक्टर ने लगाए गंभीर आरोप,जानें क्या है पूरा मामला

Jigra Controversy : जिगरा को लेकर पहले दिव्या घोंसला ने आरोप लगाए थे, इसी बीच अब एक एक्टर ने जिगरा के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए है।

Jigra Controversy

Jigra Controversy : आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ विवादों का सामना कर रही है। पहले दिव्या खोसला कुमार ने आलिया पर बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में हेरफेर का आरोप लगाया था, और अब मणिपुर के एक्टर बिजौ थांगजाम ने मेकर्स पर अनप्रोफेशनल बर्ताव का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया कि फिल्म की टीम ने उनके साथ गलत व्यवहार किया और उनका समय भी बर्बाद किया।

मेकर्स के रवैये पर उठाए सवाल

बिजौ थांगजाम ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा कि बड़े प्रोडक्शन हाउस अक्सर नॉर्थ-ईस्ट के एक्टर्स के साथ ग़लत व्यवहार करते हैं। उन्होंने लिखा, “मैं किसी एजेंडे के तहत नहीं बोल रहा, बल्कि बस ये मैं बताना चाहता हूं कि बड़े प्रोडक्शन हाउस हमारे जैसे एक्टर्स के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।”

अपने पोस्ट में बिजौ ने साफ किया कि वह दिव्या खोसला कुमार के विवाद में नहीं पड़ना चाहते, लेकिन वह जिगरा टीम के साथ अपने अनुभव शेयर करना चाहते हैं। उन्होंने लिखा, “काफी समय से मैं ये बातें दबाए हुए था, लेकिन अब सच बोलने का वक्त आ गया है।”

शूटिंग के लिए बुक किया, लेकिन तारीख नहीं दी

बिजौ ने बताया कि 2023 में उन्हें जिगरा की कास्टिंग टीम से संपर्क किया गया था और उन्होंने दो बार ऑडिशन टेप भेजे। उन्हें बताया गया कि दिसंबर में शूटिंग होगी, लेकिन कोई ठीक तारीख नहीं दी गई। इसके बावजूद, उन्हें पूरे दिसंबर के लिए रिजर्व रखा गया, ताकि वे किसी भी वक्त शूटिंग के लिए उपलब्ध रहें।

कोई अपडेट नहीं दिया

बिजौ ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि इंफाल, मणिपुर से यात्रा की व्यवस्था की जरूरत होगी। इसके बावजूद, पूरे महीने तक उन्हें अंधेरे में रखा गया और कोई सही जानकारी नहीं दी गई। 26 दिसंबर को मिले आखिरी मैसेज में सिर्फ लिखा था, “वापस आने का इंतजार कर रहा हूं,” और इसके बाद पूरी चुप्पी छा गई।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 : जब Mallika ने छुआ विवियन का चेहरा, एक्टर का चौंकाने वाला जवाब, Viral Video

लगाये अनप्रोफेशनल होने का आरोप

बिजौ ने आरोप लगाया कि इस के कारण वह दूसरे प्रोजेक्ट्स भी नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, “मुझे हर वक्त उपलब्ध रहने की उम्मीद की गई, लेकिन कोई सही जानकारी नहीं दी गई। निर्देशक टैलेंटेड हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने स्थिति को संभाला, वह बेहद अनप्रोफेशनल था। मेरे जैसे नॉर्थ-ईस्ट के एक्टर्स के लिए यह भेदभावपूर्ण लगा।”

आख़िरी में, बिजौ ने लिखा कि इस पूरे अनुभव से उनका बहुत सा समय बर्बाद हो गया और वह दूसरे अवसरों से चूक गए। उन्होंने कहा, “बड़े प्रोडक्शन हाउस का यह रवैया बेहद बेकार है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह मुद्दा दूसरों के साथ इस तरह के बर्ताव पर रोशनी डालेगा।”

Exit mobile version