Kota Factory Season 3 Release Date: कोटा में जीतू भैया की क्लासेस एक बार फिर से शुरू होने वाली हैं। जी हां, ‘कोटा फैक्ट्री’ के सीजन 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है। जून के महीने में ही ‘Kota Factory Season 3’ रिलीज होगी। लेकिन उससे पहले जीतू भैया ने स्टूडेंट्स को सरप्राइज टेस्ट दे दिया है। जी हां, अगर आपको इस सीरीज की रिलीज डेट जाननी है तो आपको जीतू भैया के मैथ के सवाल का हल निकालना होगा।
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 28 मई को रिलीज हुई जितेंद्र कुमार की ‘पंचायत सीजन 3’ इस समय नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। दर्शकों काफी समय से इसका इंतजार था। वहीं अब इसी बीच जानकारी सामने आई है कि जितेंद्र कुमार की एक और सुपरहिट वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ जून में रिलीज होने वाली है। गुरुवार को Netflix India के इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद जितेंद्र कुमार ने इस बारे में बताया है।
कब रिलीज होगी Kota Factory Season 3?
नेटफ्लिक्स इंडिया ने गुरुवार को जितेंद्र कुमार को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3′ की रिलीज डेट बताई गई है। इसके कैप्शन में लिखा है, ”सरप्राइज टेस्ट, कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ जून में आएगी।” इस पोस्ट में रिलीज डेट को एक सवाल की तरह पेश किया गया है।
वीडियो में जीतू भैया कहते हैं कि कमेंट सेक्शन में लोग पूछ रहे हैं कि ‘कोटा फैक्ट्री 3’ कब आ रहा है, जीतू भैया कब आ रहे हैं? रिलीज डेट का जिक्र करते हुए जितेंद्र कुमार आगे कहते हैं कि रिलीज डेट जानना है तो बोर्ड पर लिखे सवाल को हल करो। ये सवाल मैथ से जुड़ा है।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, जीतू भैया ने जो सवाल ऑडियंस से पूछा है, उसका जवाब जो बताया गया है वो 20 जून है यानी ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ जून की 20 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
2020 में आया था पहला सीजन
बता दें कि 2020 में ‘कोटा फैक्ट्री’ का पहला सीजन रिलीज हुआ था। सभी ने इसे खूब पसंद किया था। इसमें जितेंद्र कुमार जीतू भैया के नाम से फेमस हुए। इस सीरीज में जितेंद्र ने एक टीचर का किरदार निभाया है। पहले और दूसरे सीजन की कामयाबी के बाद अब इसका तीसरा सीजन भी रिलीज होने वाला है।
यह भी पढ़ें : Panchayat Season-3 रिव्यू इस बार की फुलेरा की कहानी दर्शकों को कितना भाई जानें इस खास रिव्यू में!