Bollywood News : जूही (Juhi Chawla) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से की, जिसे मुकुल एस. आनंद ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद उन्होंने ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया. उनकी खूबसूरती और अदाकारी ने उनको उस टाइम की मशहूर हीरोइन माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी के साथ ला खड़ा किया था। हालांकि, करियर में आए कई सुनहरे मौकों को ठुकरा देने का उनका फैसला उनके स्टारडम के लिए काफी नुकसानदायक साबित हुआ।
13 नवंबर को वो अपना 57वां जन्मदिन मना रही जूही के इस जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी उन पांच फिल्मों के बारे में, जिनके ऑफर को ठुकरा दिया था और उनका स्टारडम किसी और की झोली में चला गया और उन फिल्मों के ऑफर को ठुकरा देने के कारण वह उस मुकाम पर कभी नहीं पहुंच सकी जिस ऊंचाई पर आज माधुरी दीक्षित है।
राजा हिन्दुस्तानी
फिल्म जगत के बड़े स्टार आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ पहले जूही चावला को ऑफर की गई थी, लेकिन जूही ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. इसके बाद यह फिल्म करिश्मा कपूर को मिली और फिल्म की बड़ी सफलता ने करिश्मा को स्टार बना दिया. ‘राजा हिन्दुस्तानी’ न केवल उस साल की सबसे बड़ी हिट बनी, बल्कि करिश्मा के करियर को भी बुलंदियों पर पहुंचा दिया था।
दिल तो पागल है
यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के ऑफर को भी जूही ने ठुकरा दिया। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर खास किरदारों में नजर आईं। खबरों की मानें तो, करिश्मा के किरदार के लिए सबसे पहले जूही चावला (Juhi Chawla) से बात की गई थी. लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और यह किरदार करिश्मा को मिल गया, जिसने करिश्मा को दर्शकों के बीच एक नई पहचान दिलाई। और उसे मूवी को बहुत ज्यादा सफलता मिली।
राजा बाबू
गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘राजा बाबू’ भी पहले जूही चावला (Juhi Chawla) को मिली थी,जूही के इस फिल्म से इनकार के बाद यह फिल्म करिश्मा को मिल गई। ‘राजा बाबू’ में गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट रही।
बीवी नंबर
डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ भी जूही चावला के लिए ही लिखी गई थी, लेकिन जूही ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. इसके बाद यह रोल करिश्मा कपूर के हिस्से में आया और फिल्,ने जबरदस्त सफलता हासिल की। करिश्मा ने इस फिल्म में बेहतरीन अदाकारी किया और यह उनके करियर की सफल फिल्मों में गिनी जाती है।
जुदाई
अनिल कपूर और श्रीदेवी द्वारा की गई फिल्म ‘जुदाई’ का एक खास किरदार भी जूही चावला को ही ऑफर किया गया था। उन्होंने इस फिल्म को नकार दिया और यह रोल श्रीदेवी को मिल गया।फिल्म ‘जुदाई’ में श्रीदेवी का अभिनय दर्शकों के दिलों पर छा गया और यह फिल्म उनकी यादगार फिल्मों में से एक है।
जूही चावला ने अगर इन पांच बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को ना ठुकराया होता तो आज उनका करियर बहुत ही ऊंचाई पर होता । फिर भी जूही चावला ने अपने टैलेंट और मेहनत के बल पर लोगों के दिलों पर खूब राज किया और दर्शकों के दिलों दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है।