Bollywood News: आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे अभिनेता की जिनका नाम आते ही एक तस्वीर हमारे सामने उभरती है कादर खान। कादर खान ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। उन्होंने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। चाहे वह विलेन का किरदार हो या फिर कॉमेडी का, उन्होंने हर रोल को इतना खूबसूरती से निभाया कि आज भी लोग उनके डायलॉग और कैरेक्टर को याद करते हैं।
कादर खान का बचपन और गरीबी की कहानी
कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 को बलूचिस्तान में हुआ था। वह एक बहुत ही गरीब परिवार में पले बढ़े थे। उनका जीवन बेहद कठिन था। उनके तीन भाई थे, लेकिन उनकी आठ साल की उम्र से पहले ही उनके दोनों भाई इस दुनिया से जा चुके थे। कादर खान की मां का नाम इकबाल बेगम था और वह पिशिन (अब पाकिस्तान) से थीं।
कादर खान का फिल्मी करियर
कादर खान का फिल्मी करियर शानदार था। उन्होंने 45 साल से ज्यादा समय तक बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनका अभिनय इतना दमदार था कि वह हर भूमिका में फिट हो जाते थे। चाहे वह विलेन का किरदार हो या फिर कॉमेडी, कादर खान ने हर तरह की भूमिका में अपनी छाप छोड़ी।
31 दिसंबर 2018 को कादर खान का निधन हुआ, लेकिन उनकी फिल्मों में निभाए गए किरदार और डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं। कादर खान की जिंदगी एक प्रेरणा है। उनका बचपन संघर्षों से भरा था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनके संघर्ष और आत्मविश्वास ने उन्हें एक सफल अभिनेता बना दिया।आज भी उनके किरदार और डायलॉग लोगों के दिलों में जिंदा हैं।