Kajol : काजोल की गिनती बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियों मे होती है। मगर कुछ दिनों से काजोल के कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिनमें वह कभी तो दुर्गा पंडाल में लोगों की क्लास लगाती दिखती है कभी अपने सिक्योरिटी गार्ड पर गुस्सा होती नजर आती है और कभी तो पैप्स पर चिल्लाती हुई दिखती है। उनकी इन वीडियो को देखने के बाद काजोल को यूजर्स निशाने पर ले लिया है साथ ही उनको ‘चिड़चिड़ी’ एक्ट्रेस तक का टैग भी दे दिया। वहीं कुछ यूजर्स ने काजोल को जया बच्चन से मिलाना शुरू कर दिया है। जया बच्चन को पैप्स की क्लास लगाते हुए देखा जाता है। इसके बाद अब काजोल का रिएक्शन सामने आया है जिन्होंने उन्हें ‘चिड़चिड़ी’ होने का टैग दिया था उन्हें काजोल ने करारा जवाब दिया है।
काजोल ने कहा – ‘मुझे भी गुस्सा आता है’
हाल ही में काजोल ने ‘जूम’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने उन वायरल वीडियोज पर बात की, जिनमें वह गुस्से में दिखाई दी थीं। जब उनसे उनके गुस्से और इन वीडियोज को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि हर इंसान के जीवन में अच्छे और बुरे दिन आते हैं, और मुझे भी गुस्सा आता है। उन्होंने साफ कहा कि वह दूसरों के अनुसार खुद को बदलने का इरादा नहीं रखतीं है।
‘खुद को एक छवि में नहीं ढाल सकती’
काजोल ने अपने व्यवहार पर बोलते हुए कहा, “मैं खुद को किसी इमेज के मुताबिक नहीं ढाल सकती, क्योंकि मैं भी एक इंसान हूं। मुझे भी गुस्सा आता है। हर किसी की तरह मेरे भी अच्छे और बुरे दिन होते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “यह मैं हूं, और मुझे नहीं लगता कि मैं इस बात के लिए बदल जाऊंगी कि लोग सोचते हैं कि एक एक्टर को हमेशा कैसा होना चाहिए। अभिनेता होने का मतलब यह नहीं कि मुझसे कोई गुस्सा ना करने की उम्मीद करे।”
लोगों को लगाई फटकार
गौरतलब है कि कुछ समय पहले काजोल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह दुर्गा पंडाल में लोगों पर नाराजगी जाहिर करती नजर आईं। उन्होंने माइक से उन लोगों को फटकार लगाई, जो पंडाल में जूते-चप्पल पहनकर घुस आए थे। काजोल ने उन्हें समझाते हुए पंडाल के सम्मान का ध्यान रखने और पीछे रहने की हिदायत दी।
वर्क फ्रंट की बात करें, तो काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ कृति सेनन और शहीर शेख मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।