आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 6 नवंबर को पेरेंट्स बन गए। 6 नवंबर को आलिया भट्ट ने एक नन्ही सी परी यानि एक बेटी को जन्म दिया. इस वक्त आलिया और रणबीर कपूर के परिवार में जश्न का माहौल है. हर कोई परिवार में नए मेहमान के आने से बेहद खुश है. हालांकि इस बीच अक्सर कंगना रनौत का रिएक्शन भी चर्चा में है.
कंगना करती हैं आलिया की आलोचना
बात ये है कि कंगना रनौत ने आलिया के पोस्ट पर न तो कोई कमेंट किया है और न ही कोई बयान दिया, लेकिन फिर भी उनके रिएक्शन की बेहद चर्चा हो रही है.आलिया के इस पोस्ट को 40 लाख से ज्यादा लाइक मिले है. और इन लाइक करने वालों की लिस्ट में कंगना रनौत भी शामिल हैं.और इसी के साथ इस पोस्ट लाइक करने का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है.

कंगना ने आलिया को औसत दर्जे की बताया
नेपोटिज़्म को लेकर सीधे तरिके से अपनी बात रखने वाली कंगना रनौत अक्सर आलिया को निशाने पर लेती हैं. इसी के चलते एक मौके पर कंगना ने आलिया को औसत दर्जे की भी बताया था. इसके अलावा फिल्म ब्रह्मास्त्र की भी कंगना ने काफी आलोचना की थी. कंगना फिल्ममेकर करण जौहर की भी खूब आलोचना करती रहती हैं.