Kapil Sharma Show : शो में हुई नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री, अर्चना पूरन की छीनी कुर्सी, खुशी से झूम उठी ऑडियंस

Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जल्द ही नवजोत सिंह सिद्धू एंट्री लेने वाले है। शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Kapil Sharma Show

Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा का कॉमेडी शो हमेशा से ही चर्चाओ का हिस्सा बना रहता है। पहले शो में नवजोत सिंह सिद्धू परमानेंट गेस्ट के तौर पर दिखे थे, हालांकि फिर उन्हेंने शो से दूरी बना ली थी, और उनकी कुर्सी पर अर्चना पूरन मे ले ली थी, नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो मे नजर आए, उनके साथ शो मे उनकी पत्नी भी देखा, साथ ही हरभजन सिंह भी देखें,

नवजोत सिंह सिद्धू की हुई वापसी

एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू अर्चना पूरन की जगह बैठे दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा गया कि जैसे ही वजोत सिंह सिद्धू  एंट्री लेते है वैसे ही ऑडियंस खुशी से झूम जाती है। इसके बाद कपिल बोलते है कि मैं क्या कह रहा था… तभी उनका ध्यान नवजोत सिंह सिद्धू पर जाता है और वह हैरान रह जाते हैं।

कुर्सी को लेकर हुआ हंगामा

इसके बाद, नवजोत सिंह सिद्धू कपिल से कहते हैं, ध्यान से देख, मैं नवजोत सिंह सिद्धू हूं। तभी अर्चना पूरन सिंह दौड़ते हुए आती हैं और कपिल से कहती हैं, वो सरदार साहब से कह दो कि मेरी कुर्सी से उठ जाएं, कब्जा करके बैठ गए हैं। इस पर शो में कुर्सी को लेकर मस्ती और हंसी-ठहाकों का सिलसिला शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़े : Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection : बॉक्स ऑफिस पर चला कार्तिक का जादू, वीकेंड पर हुई नोटों की बरसात

इसके बाद शो में (Kapil Sharma Show) हरभजन सिंह आते हैं और कहते हैं, दुनिया कुछ भी कहे, किसी के कहने से कोई मूर्ख नहीं बनता, कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है, लेकिन कोई सिद्धू नहीं बन सकता। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू हरभजन को गले लगाते हैं।

Exit mobile version