Kapil Sharma Trolled: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अब ओटीटी पर आ गए हैं. उनका फेमस शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 अब नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। और इस सीजन में भी सेलेब्स का तड़का देखने को मिल रहा है। इस शो में कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के चलते कुछ ऐसा बोल देते है जिसकी वजह वह ट्रोल हो जाते है। ऐसा ही कुछ डायरेक्टर एटली कुमार के साथ किया गया है। दरअसल. कपिल शर्मा के शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कपिल एटली का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं और इस पर डायरेक्टर ने भी कपिल शर्मा को करारा जवाब दिया है।
कपिल शर्मा ने एटली कुमार पर किया मजाक
कपिल शर्मा के शो में हाल ही में फिल्म बेबी जॉन का प्रमोशन करने के लिए डायरेक्टर एटली कुमार, वरुण धवन और वामिका गब्बी पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने तीनों के साथ जमकर मस्ती की, लेकिन बीच में उन्होंने एटली कुमार से ऐसा सवाल पूछ लिया, जो दर्शकों को पसंद नहीं आया।
कपिल शर्मा ने एटली से मजाकिया अंदाज में कहा, “आप इतने यंग हैं और इतने बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बन गए हैं। क्या कभी ऐसा हुआ है कि जब आप किसी से मिलने गए हों, तो उन्होंने पूछा हो कि एटली कहां हैं? कपिल के इस सवाल पर सेट पर सभी लोग हंसने लगे, लेकिन एटली ने शांत स्वभाव में इसका शानदार जवाब दिया, जिसे फैंस ने खूब सराहा।
एटली कुमार का शानदार जवाब
एटली कुमार ने जवाब दिया की “मैं आपका सवाल समझ गया हूं। मैं मुरुगदॉस सर का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी पहली फिल्म को प्रोड्यूस किया। उन्होंने मेरे लुक पर ध्यान देने के बजाय मेरी कहानी पर भरोसा किया। मुझे लगता है कि किसी भी इंसान को उसके लुक से नहीं, बल्कि उसके दिल से जज करना चाहिए। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: रजत और करणवीर हुई जबरदस्त लड़ाई, दोनों के बीच हुई हाथापाई, प्रोमो आया सामने