Kapil Sharma Show : कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार वजह बनी है शो में ‘बॉम्बे’ शब्द का बार-बार इस्तेमाल, जिस पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने कड़ी आपत्ति जताई है। एमएनएस के सिनेमा शाखा प्रमुख अमेय खोपकर ने सोशल मीडिया पर इस विषय को उठाते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि मुंबई को उसके सही और आधिकारिक नाम से पुकारा जाए।
30 साल बाद भी ‘बॉम्बे’? एमएनएस ने जताई नाराज़गी
एमएनएस का कहना है कि 1995 में महाराष्ट्र सरकार और 1996 में केंद्र सरकार द्वारा ‘बॉम्बे’ का नाम आधिकारिक रूप से ‘मुंबई’ कर दिया गया था। इसके बावजूद, आज भी कई टीवी शोज़, फिल्मों, नेताओं और कलाकारों द्वारा पुराने नाम का प्रयोग किया जा रहा है, जो न केवल ग़लत है, बल्कि स्थानीय भावनाओं के खिलाफ भी है। अमेय खोपकर ने खास तौर पर ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक हालिया एपिसोड का हवाला दिया, जिसमें हुमा कुरैशी और साकिब सलीम मेहमान थे। शो के दौरान हुमा ने जब मुंबई को ‘बॉम्बे’ कहा, तो एमएनएस ने इसका विरोध करते हुए क्लिप साझा की और सवाल उठाए कि आखिर इतने सालों बाद भी अब तक बॉलीवुड और टीवी जगत इस नाम को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे।
अमेय खोपकर का सोशल मीडिया पर पोस्ट
“मुंबई को आधिकारिक नाम मिले 30 साल हो चुके हैं, फिर भी टीवी शो, फिल्में और यहां तक कि कुछ सांसद व मेज़बान भी ‘बॉम्बे’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता जैसे शहरों ने अपने नाम के बदलाव को अपना लिया है, तो मुंबई को लेकर ये असंवेदनशीलता क्यों?”
यह भी पढ़ें : जयपुर में सामने आई नकली पुलिस की करतूत, CID बनकर…
एमएनएस की इस चेतावनी और अपील के बाद एक नई बहस छिड़ गई है। जहां एक ओर सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंटे नज़र आ रहे हैं, वहीं अभी तक कपिल शर्मा या उनकी टीम की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है, और हाल ही में प्रसारित एक एपिसोड में संजय दत्त और सुनील शेट्टी नज़र आए थे। शो में कपिल के साथ अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक जैसे जाने-माने कलाकार भी शामिल हैं।