नई दिल्ली: Bollywood एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने नए चैट शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving in with Malaika) को लेकर चर्चा में चल रही हैं।
हाल ही में इस शो के नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें मलाइका और उनके गेस्ट करण जौहर (Karan Johar) के सवाल जवाब सुनकर लोग काफी हैरान हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार (Disney+Hotstar) पर इन दिनों मलाइका का टॉक शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ स्ट्रीम हो रहा है। हाल ही में इस शो के अगले एपीसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद साफ है कि शो में मलाइका अपने गेस्ट और बेस्ट फ्रेंड करण जौहर के साथ बोल्डनेस की सारी हदें पार करने वाली हैं।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/CmGz0TnK1pa/?utm_source=ig_web_copy_link
प्रोमो के वीडियो में मलाइका अरोड़ा करण जौहर के साथ रैपिड फायर खेलती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान मलाइका ने करण से ज्यादातर सवाल खुद से जुड़े ही पूछे। मलाइका ने इस दौरान करण जौहर से पूछा एक ऐसी चीज जो तुम्हें मेरे बारे में पसंद है? इसपर करण ने बेबाक जबाव देते हुए कहा तुम। असल में इस सोसाइटी के लिए तुम चलती फिरती मिडिल फिंगर हो। करण के इस जवाब से मलाइका काफी इंप्रेस दिखाई दीं।
करण जौहर के इस जवाब पर कुछ लोग इसे बेशर्मी से भरा जवाब बता रहे हैं तो वहीं कुछ का मानना है कि मलाइका के ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को करण का यह जवाब बुरा लग सकता है।
सोशल मीडिया पर करण जौहर और मलाइका अरोड़ा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं।