Karan Veer Mehra : ‘बिग बॉस 18’ का खिताब जीतने के बाद से करणवीर मेहरा सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिनाले में उन्होंने विवियन डीसेना जैसे बड़े सितारे को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। यह जीत उनके लिए किसी जश्न से कम नहीं थी।
बिग बॉस का विनर बनने के बाद से करणवीर लगातार चुम दरांग का जिक्र कर रहे हैं। फिनाले के तुरंत बाद वह चुम दरांग को उनके घर तक छोड़ने भी पहुंचे। अब करणवीर ने अपनी तीसरी शादी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
करणवीर का चौंकाने वाला बयान
एक इंटरव्यू के दौरान करणवीर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं तो कब से तैयार हूं… हमेशा घोड़ी पर ही बैठा रहता हूं। उतरा ही नहीं। शादियां मैं ऐसे कर रहा हूं जैसे लोग अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। हर साल एक केक कट ही जाता है। उम्मीद है कि अगले साल भी एक केक कट कर दूंगा।”
इस बयान ने फैंस को हैरान कर दिया है। कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि चुम दरांग ने भी शादी के लिए हामी भर दी है, तभी करणवीर को इतना आत्मविश्वास है।
यह भी पढ़ें : बागपत में आदिनाथ निर्वाण पर्व में हादसा, मानस्तम्भ परिसर में मचान गिरा, 50 से ज्यादा घायल
फैंस ने दी सलाह
हालांकि, कुछ फैंस करणवीर मेहरा को संभलकर कदम रखने की सलाह दे रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह पहले ही दो शादियां तोड़ चुके हैं, जिनका अफसोस उन्हें अब भी है। फैंस का मानना है कि उन्हें तीसरी शादी के फैसले में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।